भारत में आने से पहले चीन में लॉन्च हुआ OnePlus का ये धाकड़ Smartphone! मिलती है तगड़ी बैटरी
Advertisement
trendingNow12576616

भारत में आने से पहले चीन में लॉन्च हुआ OnePlus का ये धाकड़ Smartphone! मिलती है तगड़ी बैटरी

OnePlus Ace 5 सीरीज में दो मॉडल हैं - एक स्टैंडर्ड और एक प्रो. लेकिन भारत में प्रो मॉडल नहीं आने की उम्मीद है क्योंकि OnePlus ने पहले भी अपने Ace सीरीज़ के सिर्फ स्टैंडर्ड वर्जन ही भारत में लॉन्च किए हैं, जैसा कि OnePlus 12R के साथ हुआ था. आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 में क्या खास है...

 

भारत में आने से पहले चीन में लॉन्च हुआ OnePlus का ये धाकड़ Smartphone! मिलती है तगड़ी बैटरी

OnePlus ने चीन में अपना नया फोन OnePlus Ace 5 सीरीज़ लॉन्च किया है. कहा जा रहा है कि इसे भारत में OnePlus 13R के नाम से लॉन्च किया जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि पहले भी ऐसा ही हुआ है. OnePlus Ace 5 सीरीज में दो मॉडल हैं - एक स्टैंडर्ड और एक प्रो. लेकिन भारत में प्रो मॉडल नहीं आने की उम्मीद है क्योंकि OnePlus ने पहले भी अपने Ace सीरीज़ के सिर्फ स्टैंडर्ड वर्जन ही भारत में लॉन्च किए हैं, जैसा कि OnePlus 12R के साथ हुआ था. आइए जानते हैं OnePlus Ace 5 में क्या खास है...

OnePlus Ace 5 series Price In China

OnePlus Ace 5 की कीमत चीन में 2,299 चीनी युआन है, जो भारतीय रुपये में लगभग 26,900 रुपये के बराबर है. वहीं, प्रो मॉडल की कीमत 3,399 चीनी युआन है, जो लगभग 39,700 रुपये के बराबर है. लेकिन उम्मीद है कि इन दोनों फोन की कीमत भारत में ज्यादा होगी.

OnePlus Ace 5 Specs

OnePlus 13R को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा, जो कि OnePlus Ace 5 का ही एक अलग नाम हो सकता है. इसलिए, उम्मीद है कि 13R में भी Ace 5 सीरीज़ के स्टैंडर्ड वर्ज़न जैसे ही स्पेसिफिकेशंस होंगे.

OnePlus Ace 5 सीरीज़ में एक स्टैंडर्ड मॉडल है, जिसमें 6.78 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.9 प्रतिशत है, पिक्सेल डेंसिटी 450ppi है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक पहुंचती है. इसमें 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूथ चलती है. फोन में मेटल फ्रेम और ग्लास बैक है और इसमें OnePlus का खास अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर लगा है और यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित है (IP65 रेटिंग).

OnePlus Ace 5 Camera

OnePlus Ace 5 के स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगा है, जबकि प्रो वर्ज़न में Snapdragon 8 Elite Extreme Edition चिपसेट दिया गया है. दोनों मॉडल में 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज दी गई है, जिससे फोन बहुत तेज़ चलता है और आपको बहुत सारी जगह भी मिलती है. OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro दोनों में तीन रियर कैमरे हैं. मुख्य कैमरा 50MP का है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है. इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस भी है, और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

OnePlus Ace 5 में 6,400mAh की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, प्रो मॉडल में 6,100mAh की थोड़ी छोटी बैटरी है, लेकिन यह 100W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों मॉडलों में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं और OReality ऑडियो का सपोर्ट है, जिससे बेहतर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है.

Trending news