Noise Fuse Plus Review: Noise ने इंडियन मार्केट में हाल ही में एक स्टाइलिश स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Noise Fuse Plus है. वॉच शानदार फीचर्स से लैस है. काफी समय से में इस वॉच को इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Noise Fuse Plus के बारे में डिटेल में...
Trending Photos
Noise Fuse Plus Review: स्मार्टवॉच ने हमारी जिंदगी को और आसान बना दिया है. दो से ढाई हजार रुपये में शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच आ जाती है. वॉच बनाने वाली पॉपुलर कंपनी Noise ने इंडियन मार्केट में हाल ही में एक स्टाइलिश स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Noise Fuse Plus है. वॉच शानदार फीचर्स से लैस है. काफी समय से में इस वॉच को इस्तेमाल कर रहा हूं. आइए जानते हैं Noise Fuse Plus के बारे में डिटेल में...
Noise Fuse Plus: क्या मिलता है बॉक्स में?
Noise Fuse Plus का बॉक्स काफी मजबूत है. अंदर आपको वॉच के अलावा चार्जिंग केबल, मैनुअल बुक मिलेगी. जिससे आप समझ सकते हैं कि वॉच को किस तरह से इस्तेमाल करना है. इसके अलावा वॉरंटी कार्ड भी आपको अंदर ही मिल जाएगा.
Noise Fuse Plus: कैसा है डिजाइन और डिस्प्ले?
Noise Fuse Plus दिखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश है. पहनने में काफी कम्फर्टेबल है. इस वॉच का वजन भी सिर्फ 55 ग्राम है. यानी पहनने पर काफी भारीपन का एहसास नहीं होगा. इस वॉच में 1.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. जो सर्कुलर डायल में आता है. इसके अलावा रबर स्ट्रैप्स मिलते हैं. 466 x 466 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 550 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं.
Noise Fuse Plus ब्लूटूथ कॉलिंग से लैस है. यानी कॉल आने पर जेब से फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा नॉइज़ ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा क्विक पेयर मोड मिलता है, जो जल्द से कनेक्ट करने में मदद करता है. शानदार कनेक्टिविटी के लिए वॉच ब्लूटूथ 5.3 से लैस है. इसके अलावा अन्य नॉइस वॉच की तरह यह वॉच भी नॉइस हेल्थ सूट को सपोर्ट करती है.
Noise Fuse Plus: कैसी है बैटरी
Noise Fuse Plus में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं. वॉच पानी में खराब न हो इसलिए वॉच IP68 जल प्रतिरोध से लैस है. बैटरी की बात करें तो इसमें 300mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है, जो 2 घंटे में जीरो से 100 परसेंट कर देगी. कंपनी ने दावा किया है कि वॉच 7 दिन तक चल सकती है. नॉर्मल यूज पर तो वॉच 7 दिन तक आराम से चल सकती है. लेकिन कॉलिंग फीचर ऑन करने पर बैटरी इतने दिन तक नहीं चल पाएगी. डिस्प्ले में वेदर, स्टॉक अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट डीएनडी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Noise Fuse Plus: खरीदना चाहिए या नहीं?
Noise Fuse Plus की कीमत 2,499 रुपये है. कीमत के हिसाब से वॉच में धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. अगर आप इतनी कीमत में रिलाएबल कंपनी, मजबूती और स्टाइलिश वॉच देख रहे हैं तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है.