Trending Photos
भारत में मोबाइल रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद, मोबाइल कंपनियां अपने पुराने ग्राहकों को रखने और नए ग्राहक बनाने की कोशिश कर रही हैं. इस वजह से सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को फायदा हुआ है और जुलाई-अगस्त में लाखों नए लोग इसके साथ जुड़े हैं. इसके जवाब में, Jio एक नया प्लान लाया है, जो खासतौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने वालों के लिए है.
Jio का नया रिचार्ज प्लान
Jio का 28 दिन का प्लान 448 रुपये का है. इसमें आपको पूरे 28 दिन तक रोजाना 2GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही, आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS फ्री मिलेंगे. अगर आपको लगता है कि 2GB डेटा कम है, तो आप चाहें तो अनलिमिटेड 5G भी ले सकते हैं. साथ ही, आपको SonyLiv, Zee5, Jio Cinema Premium, Discovery+, Sun NXT, FanCode और कई और ऐप्स का भी फायदा मिलेगा.
जियो का 84 दिन वाला प्लान
Jio का 84 दिन का प्लान 1049 रुपये का है. इसमें आपको कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे आप पूरे 84 दिन तक कनेक्टेड रह सकते हैं. रोज़ाना 2GB डेटा खत्म होने के बाद, आप 64Kbps की धीमी स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं. इसके साथ ही, आपको भारत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS फ्री मिलेंगे.
इसके साथ ही, Jio ने इस प्लान में Amazon Prime Lite और Jio Cinema जैसे पॉपुलर ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है. 84 दिन तक आप इन ऐप्स के साथ-साथ JioTV और JioCloud का भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि ये प्लान 5G सपोर्ट करता है, यानी जहां 5G नेटवर्क होगा, वहां आप बहुत तेज़ इंटरनेट स्पीड का मज़ा ले सकते हैं.