Meta Platforms: मेटा कंपनी ने अमेरिका में फैक्ट चेकर्स प्रोग्राम को हटाने का फैसला किया है. इसकी जगह कंपनी अमेरिका में कम्युनिटी नोट्स सिस्टम लाने जा रही है. यह एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जैसा हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Meta, जो कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी है, ने एक बड़ा ऐलान किया है. मेटा की ग्लोबल बिजनेस हेड निकोला मेंडेलसोहन के मुताबिक कंपनी ने अमेरिका में फैक्ट चेकर्स प्रोग्राम को हटाने का फैसला किया है. इसकी जगह कंपनी अमेरिका में कम्युनिटी नोट्स सिस्टम लाने जा रही है. यह एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X जैसा हो सकता है. वहीं, अमेरिका के बाहर कंपनी फैक्ट चेकर्स प्रोग्राम को जारी रखेगी.
मेटा की ग्लोबल बिजनेस हेड निकोला मेंडेलसोहन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कंपनी ने अमेरिका में थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स को हटाने का फैसला किया है और उनकी जगह कम्युनिटी नोट्स सिस्टम लाने जा रही है. कंपनी यह देखेगी कि यह परिवर्तन कैसे प्रभावित करता है और उसके बाद ही अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के बदलाव पर निर्णय लिया जाएगा.
मेंडेलसोहन ने कहा "हम देखेंगे कि यह साल भर में कैसे आगे बढ़ता है. इसलिए फिलहाल दुनिया के बाकी हिस्सों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. हम अभी भी दुनिया भर के उन फैक्ट चेकर्स के साथ काम कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें - BSNL का बेहतरीन प्लान, कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा इतना कुछ
क्यों लिया जा रहा ये फैसला
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस महीने कहा कि उन्होंने थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर्स को हटाने का फैसला किया है क्योंकि ये जटिल सिस्टम बहुत सारी गलतियां कर रहे थे और यूजर्स को अनुचित तरीके से से सेंसर कर रहे थे.
यह भी पढ़ें - कहां-कहां यूज हो रह है आपका WhatsApp अकाउंट, एक क्लिक में सब चल जाएगा पता, कैसे?
अमेरिका के बाहर फैक्ट चेकर्स को हटाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वहां डिजिटल सर्विसिस के द्वारा गलत सूचनाओं को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा सख्त कानून हैं. उदाहरण के लिए यूरोपीय संघ में बड़े प्लेटफार्म्स को एक्टिवली मिस्लीडिंग पॉलिटिकल कंटेंट और गलत सूचनाओं को हटाना होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उन पर डिजिटल सर्विस एक्ट के तहत भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.