Tech Tips: कोई दूसरा तो नहीं देख रहा आपका WhatsApp? जल्दी से ऑन कर दें ये बटन, सिर्फ आपको दिखेंगे मैसेज
Advertisement
trendingNow12600591

Tech Tips: कोई दूसरा तो नहीं देख रहा आपका WhatsApp? जल्दी से ऑन कर दें ये बटन, सिर्फ आपको दिखेंगे मैसेज

Tech Tips: कोई दूसरा तो नहीं देख रहा आपका WhatsApp?  जानिए आप अपने WhatsApp अकाउंट को चुटकियों में कैसे सिक्योर कर सकते हैं.

symbolic picture

WhatsApp Tips and Tricks: दुनियाभर में WhatsApp के कई यूजर्स हैं. WhatsApp पर नए-नए अपडेट्स आते रहते हैं. भाग-दौड़ भरी जिंदगी में कुछ अपडेट्स के बारे में जानकारी मिल जाती है लेकिन ज्यादातर अपडेट्स के बारे में जानकारी चूक जाती है. आपको बताते हैं WhatsApp का वो फीचर जिससे आप अपने अकाउंट को सिक्योर कर के रख सकते हैं.

WhatsApp पर चैट लॉक और App लॉक का फीचर मौजूद है. हालांकि पहले WhatsApp को लॉक करने के लिए कुछ यूजर्स लिए थर्ड पार्टी App का इस्तेमाल करते थे. अगर आपका भी WhatsApp अपडेटेड है तो आप ना केवल चैट को बल्कि App को लॉक कर के रख सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है.

कैसे करें WhatsApp पर अकाउंट सिक्योर
WhatsApp ओपन कर सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
यहां आपको Privacy में जाना है.

Privacy में जाने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. स्क्रॉल डाउन करने पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे.  इनमें से पहला है App Lock और दूसरा है Chat Lock.  WhatsApp Lock इनेबल करने पर आप अपनी WhatsApp की App को लॉक कर सकते हैं. ऐसे में अगर कोई आपके स्मार्टफोन पर WhatsApp को चेक करने की कोशिश करेगा तो पहले उसे पासवर्ड डालाना जरूरी होगा.

इसके अलावा अगर आपको किसी चुनिंदा चैट को ही लॉक कर के रखना है तो आप WhatsApp Chat Lock का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp Chat Lock का इस्तेमाल कैसे करें?

WhatsApp Chat Lock का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले जिस चैट को आपको लॉक करना है उसे सलेक्ट करें.

उसके बाद iPhone यूजर्स लॉन्ग प्रेस करें यहां आपको Lock Chat का ऑप्शन दिखाई देगा.

इस पर स्मार्टफोन से टच कर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए 

Tech Tips: YouTube पर डेट वाइज भी कर सकते हैं History डिलीट, जानिए कैसे

WhatsApp पर छिपाकर रख सकते हैं पर्सनल चैट, ढूंढने वाले को याद आ जाएगी नानी!
 

Trending news