Smartphone Settings: स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है, जिसकी मदद से आप बिना किसी नंबर को ब्लॉक किए भी उससे आने वाली कॉल्स को रोक सकते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.
Trending Photos
Smartphones लोगों को कॉल करने और कॉल रिसीव करने की सुविधा देते हैं. लेकिन,अगर कोई व्यक्ति किसी अनजान नंबर से लगातार आने वाली कॉल से परेशान है या वह किसी व्यक्ति से बात नहीं करना चाहता तो वह उसका नंबर ब्लॉक सकता है. इससे वह व्यक्ति उसको कॉल नहीं कर पाता. लेकिन, क्या हो अगर हम आपसे कहें कि आप बिना किसी नंबर को ब्लॉक किए भी उससे आने वाली कॉल से छुटकारा पा सकते हैं. यह अनजान नंबरों से आने वाली कॉल से छुटकारा पाने का एक और तरीका है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
काम आएगी फोन की ये सेटिंग
स्मार्टफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है, जिसकी मदद से आप बिना किसी नंबर को ब्लॉक किए भी उससे आने वाली कॉल्स को रोक सकते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. अगर आपको इसके बारे में मालूम नहीं है, तो परेशान मत होइए. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा.
स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डायलर खोलें.
2. इसके बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें - सालभर के लिए होना चाहते हैं फुरसत, तो रिचार्ज करें Jio का यह प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
3. फिर एक पॉप-अप विंडो खुलेगी. यहां आप सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. स्क्रीन पर नीचे की तरफ आपको Voicemail ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
5. फिर आपको Visual voicemail ऑप्शन के आगे वाले टॉगल को ऑफ करना होगा.
6. इसके बाद मेन स्क्रीन पर वापस आएं और जिस नंबर को आप बंद करना चाहते हैं उसमें जाएं.
7. स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Send to voicemail का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें - कोई नहीं ट्रैक कर पाएगा आपकी लोकेशन, बस फोन में ऑन कर दें ये सेटिंग, 2-4 यूजर्स ही जानते हैं
8. इसके सामने वाले टॉगल को ऑन कर दें.
9. इससे वह नंबर वॉइसमेल में चला जाएगा और आपको कॉल नहीं कर पाएगा.