TV, AC और पंखे के खराब रिमोट को मिनटों में करें ठीक, इस छोटी सी ट्रिक से हजारों रुपये की होगी बचत
Advertisement
trendingNow11736243

TV, AC और पंखे के खराब रिमोट को मिनटों में करें ठीक, इस छोटी सी ट्रिक से हजारों रुपये की होगी बचत

Remote Control: अब खराब होने के बाद आपको टीवी या एयर कंडीशनर के लिए नया रिमोट नहीं खरीदना पड़ेगा, ये ट्रिक्स आपके हजारों रुपये बचा सकती हैं और आपको इनके बारे में पता होना चाहिए. 

TV, AC और पंखे के खराब रिमोट को मिनटों में करें ठीक, इस छोटी सी ट्रिक से हजारों रुपये की होगी बचत

Remote Control Repair Tips: आजकल हर घर में काफी ज्यादा अप्लायंस इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें से कई सारे अप्लायंस के साथ रिमोट कंट्रोल भी दिया जाता है जिनमें टीवी के साथ एयर कंडीशनर और ब्लूटूथ स्पीकर या फिर एयर प्यूरीफायर भी शामिल है. हालांकि आपने देखा होगा कि कुछ महीने इस्तेमाल करने के बाद रिमोट कंट्रोल काम करना बंद कर देते हैं ऐसे में लोग इन्हें बदलकर नए रिमोट ले आते हैं और इनके लिए तकरीबन ₹200 से लेकर ₹400 की कीमत भी अदा करते हैं. अगर आपके घर में भी अप्लायंसेज के खराब रिमोट पड़े हुए हैं और आप मैनुअल ही इन अप्लायंसेज को कंट्रोल कर रहे हैं तो अब हम आपके बिना पैसे खर्च किए हुए खुद ही इन रिमोट कंट्रोल्स को रिपेयर करने का तरीका बता रहे हैं. इस तरीके को जानने के बाद आप घर पर ही अपने खराब पड़े रिमोट कंट्रोल्स को एकदम ठीक कर सकते हैं.

कार्बन रिमूवल 

अगर आप अपने किसी भी अप्लायंस का खराब हो चुका रिमोट देखेंगे तो इसके बैटरी वाले एरिया में मेटल स्प्रिंग और प्लेट्स लगी होती हैं. इन मेटल प्लेट्स और स्प्रिंग में कई बार कार्बन जमा हो जाता है या फिर इसमें रस्ट लग जाता है. ऐसे में आपको किसी रेगमाल के टुकड़े से इसे साफ़ करना होता है जिससे रस्ट और कार्बन मेटल पार्ट्स से निकल जाए क्योंकि इसकी वजह से बैटरी की पावर रिमोट तक नहीं पहुंच पाती है. ऐसा करने के बाद आपका रिमोट ठीक हो जाएगा.

IR ब्लास्टर क्लीनिंग 

ऐसा कई बार देखा जाता है कि साफ-सफाई की कमी के चलते रिमोट कंट्रोल के आगे की तरफ लगे हुए IR ब्लास्टर पर काफी ज्यादा डस्ट जमा हो जाती है. इस डस्ट की वजह से जब कभी भी आप रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करते हैं तो सिग्नल आप अप्लायंस तक नहीं पहुंचता है. ऐसे में आपको किसी साफ़ कपडे का इस्तेमाल करके IR ब्लास्टर पर जमा गंदगी को साफ़ करते रहना चाहिए. ये एक लाइट जैसा नजर आता है और हर रिमोट कंट्रोल के अगले हिस्से में लगा रहता है.  

Trending news