Activate eSIM in Smartphone: Jio SIM को eSIM में कैसे करें एक्टिवेट? इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में eSIM को एक्टिवेट कर सकेंगे.
Trending Photos
How to activate eSIM in your smartphone: Jio का इस्तेमाल ज्यादातर लोग कर रहे हैं. कंपनी भी यूजर्स को आकर्षक ऑफर के साथ कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती है. आप चाहें तो घर बैठे-बैठे ई-SIM के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को ई सिम की तरफ जाने की सलाह काफी समय से ही दे रही है. इसका एक कारण यह है कि इससे कनेक्टिविटी भी बेहतर मिलती है. Jio SIM को ई-SIM में भी कन्वर्ट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले ‘GETESIM’ मैसेज लिखकर IMEI और EID को 199 पर भेजें. iPhone यूजर्स EID को जानने के लिए सेटिंग्स में आएं .यहां About के सेक्शन में आपको EID मिल जाएगी. साथ ही IMEI नंबर भी आपको About के सेक्शन में ही मिल जाएगा.
GETESIM EID IMEI को कैप्टिल अक्षरों में लिखकर 199 पर मैसेज करें
आपके iPhone में IMEI 2 नंबर लिखा होगा उसके आपको कॉपी करना होगा. यानी GETESIM EID IMEI को कैप्टिल अक्षरों में लिखकर 199 पर मैसेज करना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक मैसेज मिलेगा. इसके बाद 1 लिखकर दोबारा उसी मैसेज पर रिप्लाई करें.
इसके बाद आपके फोन में Finish Mobile Service Setup नोटिफिकेशन आएगा. जैसे ही आप उस पर टैप करेंगे तो Activate eSIM लिखा होगा. इसके बाद Continue को टैप कर आगे बढ़ें. ध्यान रहे कि इस दौरान आपका मोबाइल फोन Wi-Fi से कनेक्टेड हो.
इसके बाद Primary या Business नंबर का चयन करने के बाद Continue करें. जैसे ही आप ऐसा करते हैं तो 2 से 3 घंटों में आपकी eSIM सेवा एक्टिवेट हो जाएगी. हालांकि आपको 24 घंटों तक किसी भी तरह के मैसेज नहीं मिलेंगे लेकिन उसके बाद आपकी मैसेज की सर्विस भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़िए-
Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम
क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां