सियाचिन ग्लेशियर पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, सैनिकों को होगी आसानी
Advertisement
trendingNow12599910

सियाचिन ग्लेशियर पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, सैनिकों को होगी आसानी

Siachen Glacier High Speed Internet: मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होने की वजह से लोग आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं और इंटरनेट की मदद से उनको वीडियो कॉल कर सकते हैं. अब सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैनिक भी हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे और अपने परिवार और दोस्तों से आसानी बात कर पाएंगे. 

सियाचिन ग्लेशियर पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, सैनिकों को होगी आसानी

Siachen Glacier Internet Connectivity: आज के समय में देश के अधिकांश क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाती है. टेलीकॉम कंपनियों ने देश भर में अपने टावर्स लगा रखे हैं, जिनकी मदद से इंटरनेट आसानी से पहुंच जाता है. मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होने की वजह से लोग आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं और इंटरनेट की मदद से उनको वीडियो कॉल कर सकते हैं. अब सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात सैनिक भी हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे और अपने परिवार और दोस्तों से आसानी बात कर पाएंगे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

सियाचिन ग्लेशियर पर मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट 
शहरों में तो आसानी से इंटरनेट मिल जाता है. लेकिन, दूर-दराज के कुछ इलाकों में अभी भी इंटरनेट में दिक्कत आती है. इनमें से एक सियाचिन ग्लेशेयर भी एक है. यहां तैनात सैनिकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत होती थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. अब सियाचिन पर तैनात सैनिकों को भी हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा. 

यह भी पढ़ें - क्या जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है फोन की बैटरी? तो अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी अच्छी बैटरी लाइफ

इंटरनेट की जरूरत 
आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गया है. शहरी क्षेत्रों में तो आसानी से अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट मिल जाता है, जिसकी मदद से लोग अपने जरूरी काम आसानी से कर पाते हैं. दोस्तों या परिवार से वीडियो कॉल पर बात करना हो, ऑफिस का काम करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो, ऑनलाइन कंटेंट देखना हो, सभी के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. 

यह भी पढ़ें - फोन के चार्जिंग पोर्ट में जमा हो गई है गंदगी? जान लें साफ करने का सही तरीका

देश का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर देश का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है. यहां का तापमान माईनस में होता है. यहां भारी बर्फबारी भी होती है. कंपा देने वाली ठंड में सियाचिन ग्लेशियर पर खड़ा होना भी मुश्किल होता है. यहां तैनात सैनिकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में दिक्कत आती थी. लेकिन, अब सैनिक भी आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. 
(इनपुट आईएएनएस)

 

Trending news