Hackers ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. वेबसाइट को हैक कर हैकर्स ने 2 रुपये में 3 लाख का ड्रोन खरीदा. साथ ही महंगी कीमत वाला आईफोन सिर्फ 1 रुपये में खरीदा. जानिए पूरा मामला.
Trending Photos
Cyber Crime: ई-कॉमर्स साइट से आप भी कुछ ना कुछ सामान खरीदते ही होंगे. सेल के समय तो इन वेबसाइट पर ट्रैफिक और भी बढ़ जाता है, लेकिन स्कैमर्स ने ई-कॉमर्स साइट को ही हैक कर लिया. मामला अहमदाबाद में सामने आया है.
अहमदाबाद में पुलिस ने साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के लोग 10 हजार की चीज 1 रुपये में,3 लाख का ड्रोन 2 रुपये में और 5 लाख के गहने फ्री में हथिया रहे थे. साइबर क्राइम करने के लिए अपराधियों ने ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को सिक्योरिटी टेस्टिंग सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से हैक किया. जिसके बाद अपराधियों ने बेहद कम कीमत पर प्रोडक्ट खरीदे. अब तक 7 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है.
अपराधी इसके बाद प्रोडक्ट को नकली पते पर मंगवाते. इतना ही नहीं सट्टेबाजी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर ऑनलाइन जुआ भी अपराधियों ने खेला. पुलिस अधिकारियों की माने तो डीबगिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए अरोपियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की पेमेंट गेटवे प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया. अपराधियों ने पैसे की भुगतान प्रक्रिया में छेड़छाड़ की. साथ ही प्रोडक्ट की असली कीमत की चीजों को बेहद कम दामों में खरीदा. ठगों ने जो चीजें ऑनलाइन मंगवाई थी उन्हें बेचा और उनसे अवैध कमाई की.
क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर अजीत राज्यने ने मामले को लेकर कहा कि गिरोह के सदस्यों ने लगभग 7 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइट्स को भी आरोपियों ने हैक किया. मामले को लेकर बापूनगर इलाके में छापा मारा गया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों के पास से महंगे फोन, लैपटॉप, Wi-FI राउटर, महत्वपूर्ण बिल और दस्तावेज समेत 3.31 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया. 2 साल से यह गिरोह सक्रिय था. इस तरह की ठगी का ये पहला मामला भारत में सामने आया है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
बापूनगर सोनेरिया ब्लॉक के सामने अश्वमेघ टेनामेंट के निवासी विजय वाघेला
बापूनगर गुजरात हाउसिंग बोर्ड के निवासी नितेश उर्फ छोटू मड्टा
रखियाल रामी की चाल के निवासी आदिल परमार
मामले का खुलासा करते हुए राज्यने ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना क्राइम ब्रांच की टीम को मिली थी. सूचना के बाद बापूनगर पहुंच कर टीम ने छापा मारा. दस्तावेजों से पता चला कि ई-कॉमर्स हैक करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.
आरोपियों के पास से ये कीमती सामान जब्त
3.3 लाख रुपये से अधिक मूल्य के कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
Apple iPhone 16 प्रो मैक्स (₹1.25 लाख)
गेमिंग लैपटॉप (3.1 लाख),
सैमसंग जेड फोल्ड 4 मोबाइल (40,000),
कई स्मार्टफोन
हार्ड डिस्क
SSD ड्राइव
PNG ज्वेलर्स से खरीदे गए सोने के गहनों की रसीदें
डिप्टी कमिश्नर राज्यने के मुताबिक आरोपी विजय वाघेला ने MBA की पढ़ाई की है. आरोपी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नंबर सर्च इंजन से लेता था. इसके बाद वह ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक करता था. उन्होंने कहा कि आरोपी ने 3 लाख का ड्रोन 2 रुपये में खरीदा था. इसके अलावा iPhone के साथ अन्य महेंगे स्मार्टफोन्स भी 1 या 2 रुपये की कीमत में ही खरीदे गए.
ये भी पढ़िए
Google लाया नया AI फीचर! साइक्लोन का मिलेगा सटीक अलर्ट, वेदर अपडेट में गलती की गुजाइंश होगी खत्म