AI Summit 2023 की शुरुआत 12 दिसंबर से, पीएम मोदी बोले- 10 सालों में भारत ने...
Advertisement
trendingNow12000888

AI Summit 2023 की शुरुआत 12 दिसंबर से, पीएम मोदी बोले- 10 सालों में भारत ने...

GPAI Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को इस समिट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया. उन्होंने कहा कि यह समिट भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगा. 

 

AI Summit 2023 की शुरुआत 12 दिसंबर से, पीएम मोदी बोले- 10 सालों में भारत ने...

12 दिसंबर को नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट 2023 (GPAI Summit 2023) का आयोजन किया जाएगा. यह समिट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. पीएम ने आज (8 दिसंबर) सुबह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोगों को इस समिट में शामिल होने के लिए इनवाइट किया. उन्होंने कहा कि यह समिट भारत के टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देगा. 

3 दिन तक चलेगा AI Summit

AI समिट 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा. पीएम मोदी ने लिंक्डइन पर पोस्ट करके लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एआई और इनोवेशन के क्षेत्र में प्रगति का जश्न मनाने के लिए एक आकर्षक अवसर होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) जैसे प्लेटफॉर्म जिसका भारत को-फाउंडर है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. GPAI, एआई के विकास और मार्गदर्शन करने के लिए 28 मेंबर देश और यूरोपीय संघ को अपने सदस्यों के  रूप में लाता है.

किया ये पोस्ट

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा कि हम ऐसे समय में जी रहे हैं जहां इनोवेशन ने उन चीजों को हकीकत में बदल दिया है, जिसकी हम कल्पना कर सकते थे. इस विकास और प्रगति की दौड़ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. AI का उपयोग कई तरह के क्षेत्रों में किया जा रहा है, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा. 

पीएम मोदी ने कहा- 10 सालों में भारत ने...

प्रधानमंत्री का कहना है कि पिछले 9-10 वर्षों में, भारत ने प्रौद्योगिकी की मदद से बहुत प्रगति की है. भारत ने कुछ ही वर्षों में वह हासिल कर लिया है, जो अन्य देशों को एक पीढ़ी लग गई. इस प्रगति का श्रेय इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल इंक्लूजन के लिए स्केलेबल मॉडल के साथ-साथ मोबाइल की फास्ट स्पीड वाली पहुंच को दिया जा सकता है. इन तकनीकों ने भारत के नागरिकों को डिजिटल दुनिया में शामिल होने और लाभान्वित होने में मदद की है. भारत को AI के क्षेत्र में भी इसी तरह की प्रगति करनी चाहिए. भारत को AI का उपयोग करके अपने नागरिकों को सशक्त बनाना चाहिए. 

स्टार्टअप होंगे शामिल

इस समिट में करीब 150 से ज्यादा स्पीकर्स शामिल होंगे और अपनी राय यूजर्स के साथ शेयर करेंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में करीब 150 से ज्यादा AI स्टार्टअप भी शामिल होंगे. इसके अलावा AI प्रोडक्ट्स की भी प्रदर्शनी लगाने की भी तैयारी है. 

Trending news