Google Earth: Google Earth आपको दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद लोकेशन को बखूबी दिखा सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पर कुछ लोकेशंस ऐसी हैं जिन्हें देखने के बाद आपके भी पसीने छूट सकते हैं.
Trending Photos
Locations on Google Earth: Google Earth दुनिया की किसी भी लोकेशन को 2डी या 3डी में देखने का एक बेहतरीन माध्यम है, इसके माध्यम से आप उस लोकेशन को समझ सकते हैं और उसके बारे में जानकारी कर सकते हैं. अगर आप किसी दूसरे देश घूमने जा रहे हैं तो आप पहले से ही उस लोकेशन के बार में अच्छी तरह से जान सकते हैं. ये आपके लिए एक बेहतरीन App साबित हो सकता है. हालांकि इस पर कुछ ऐसी लोकेशंस भी मौजूद हैं जिन्हें गलती से भी देखने के बाद आपकी हालत खराब हो सकती है और शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं होगा. आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही कुछ लोकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सर्च करने के बाद शायद आपके भी पसीने छूट जाएंगे.
Le Serpent d'Ocean
एस्टुएर कला प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में 2012 में ले Le Serpent d'Ocean का अनावरण किया गया था. यह गूगल अर्थ में देखने से किसी विशालकाय सांप का कंकाल नजर आता है लेकिन असल में ये चीनी-फ्रांसीसी कलाकार हुआंग योंग पिंग द्वारा बनाया गया था, ये एक आर्ट स्कल्प्चर है जो सांप के कंकाल की तरह तैयार किया गया है. इसका आकार 130 मीटर लंबा है. जब ज्वार आया होता है उस समय इसे सैटेलाइट से देखा जा सकता है. इस ढांचे को मेटल से तैयार किया गया है और उसे फ्रांस के तटीय इलाके में रखा गया है. ये किसी भी व्यक्ति को डरा सकता है. ऐसे में आप अगर कभी इसे गूगल अर्थ पर देखते हैं तो आपको भी शायद कुछ समय के लिए इससे डर जरूर लगेगा.
72°32'27"S 31°19'23"E
बर्फीले इलाके में स्थित ये लोकेशन आपको डरा सकती है क्योंकि यहां पर आपको एक ऐसी चीज देखने को मिलेगी जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. दरअसल यहां बर्फ के नीचे एक बॉडी दबी हुई है जो किसी इंसान की है लेकिन किसी को भी नहीं पता यह बॉडी किसकी है और यहां पर कैसे आई. बस हम इतना जानते हैं कि अगर आप गलती से इस लोकेशन पर पहुंच जाते हैं तो आपको डर जरूर लग जाएगा. इस लोकेशन के बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी लेकिन जब हमने मैप में इसे सर्च किया तब जो नजारा हमें दिखाई दिया वह बेहद ही डरावना था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं