Google Docs AI Feature: गूगल एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम "Help me create" है. इस फीचर से गूगल डॉक्स पर डॉक्यूमेंट बनाना आसान हो जाएगा. यह गूगल की AI टेक्नोलॉजी जेमिनी की मदद से काम करेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Google Docs ऐप की मदद से यूजर्स अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स को आसानी बना सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं. यह काफी यूजफुल ऐप है, जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है. इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो यूजर्स के काफी काम आते हैं. 9to5Google के मुताबिक Google एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसका नाम "Help me create" है. इस फीचर से गूगल डॉक्स पर डॉक्यूमेंट बनाना आसान हो जाएगा. यह गूगल की AI टेक्नोलॉजी जेमिनी की मदद से काम करेगा. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यूजर्स बना सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्स
इस फीचर से आप प्रपोजल, प्रोजेक्ट ट्रैकर, ब्लॉग पोस्ट, या फैमिली न्यूजलेटर जैसे डॉक्यूमेंट आसानी से बना सकते हैं. आपको बस बताना होगा कि आपको किस तरह का डॉक्यूमेंट चाहिए और AI आपके लिए एक टेम्पलेट तैयार कर देगा. फिलहाल, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है. इसका मतलब है कि इसे और बेहतर बनाया जाएगा, और यूजर्स के फीडबैक के आधार पर इसमें सुधार किया जाएगा. इसे वर्कप्लेस लैब्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें - SEBI ने लोगों के लिए जारी की चेतावनी, इन्वेस्टमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
इस नए फीचर से Google Docs यूजर्स को क्या फायदे होंगे
समय की बचत - "Help me create" एक शुरुआती टेम्पलेट बना देता है, जिससे यूजर्स का टाइम बचेगा. इससे यूजर्स को कंटेंट लिखने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.
अच्छी ऑर्गनाइजेशन - ये टेम्पलेट्स डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से स्ट्रक्चर्ड और प्रोफेशनल बनाते हैं.
लेखन में मदद - अगर किसी को लिखने में दिक्कत हो रही है या डॉक्यूमेंट का स्ट्रक्चर बनाने में मुश्किल हो रही हो, तो "Help me create" उनकी मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें - VI ने दिया यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान, 12 घंटे तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा