Data Breach: ऐप्स की मदद से यूजर्स अपने कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं. लेकिन, ऐप्स और गेम्स शायद उतने सुरक्षित न हों जितना हम सोचते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि कई पॉपुलर ऐप्स यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
Data Safety: आज के समय में मार्केट में आने वाले स्मार्टफोन इसलिए स्मार्ट होते हैं क्योंकि उनमें बहुत सारे ऐप्स और गेम्स होते हैं. इन ऐप्स की मदद से यूजर्स अपने कई सारे काम घर बैठे कर सकते हैं. इसके अलावा भी यूजर्स को फोन में कई आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन, ये ऐप्स और गेम्स शायद उतने सुरक्षित न हों जितना हम सोचते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें बताया गया है कि कई पॉपुलर ऐप्स यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं. ऐप्स यूजर्स के रियल-टाइम लोकेशन डेटा को चुरा रहे है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
पॉपुलर ऐप्स
404 मीडिया द्वारा पब्लिश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक कई पॉपुलर ऐप्स यूजर्स के लोकेशन डेटा को चुरा रहे हैं. एक कंपनी है जिसका नाम "ग्रेवी एनालिटिक्स" है. यह कंपनी लोगों का लोकेशन डेटा इकट्ठा करती है. इस कंपनी में डेटा ब्रीच हुआ है. कंपनी के डेटा को हैक कर लिया गया है. हालांकि, यह डेटा ब्रीच क्यों और कैसे हुआ, इसके बार में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें - iPhone की ये सेटिंग्स चुपके से शेयर कर देती हैं आपका पर्सनल डेटा, जानें ऑफ करने का तरीका
फेमस ऐप्स भी शामिल
इस लीक हुए डेटा में कैंडी क्रश सागा और टिंडर जैसे कुछ फेमस ऐप्स भी शामिल हैं. इससे पहले भी ग्रेवी एनालिटिक्स पर बिना यूजर्स की अनुमति के उनके लोकेशन डेटा को बेजने पर रोक लगाई गई थी. हैकर्स के पास अब Candy Crush Saga और Tinder जैसे बहुत सारे पॉपुलर ऐप्स के यूजर्स का लोकेशन डेटा है. लीक हुए डेटा में बहुत सारी जगहों की लोकेशन है, यहां तक कि व्हाइट हाउस, क्रेमलिन, और कई सैन्य ठिकानों की भी जानकारी शामिल है.
यह भी पढ़ें - सबसे कम कीमत में चाहिए 28 दिनों की वैलिडिटी तो रिचार्ज करें Jio का ये प्लान, फायदे जान हो जाएंगे हैरान
अपना डेटा कैसे सुरक्षित रखें
अगर आप चाहें तो अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं और भविष्य में डेटा लीक होने से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जब आप फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं तो उसे सिर्फ वही परमिशन दें जो जरूरी हैं. अगर आप iPhone यूजर हैं तो "Ask Apps Not to Track" फीचर जरूर इस्तेमाल करें.