नोवाक जोकोविच ने बनाया अनोखा अर्धशतक, सेमीफाइनल में रिकॉर्डतोड़ एंट्री, 100 जीत से एक कदम दूर
Advertisement
trendingNow12611447

नोवाक जोकोविच ने बनाया अनोखा अर्धशतक, सेमीफाइनल में रिकॉर्डतोड़ एंट्री, 100 जीत से एक कदम दूर

Novak Djokovic: टेनिस के स्टार नोवाक जोकोविच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिकंदर बनने से एक कदम दूर हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज को हराकर सेमीफाइनल में जोरदार एंट्री की है.ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में जीतकर एक खास अर्धशतक पूरा किया.

Novak Djokovic

Novak Djokovic: टेनिस के स्टार नोवाक जोकोविच एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिकंदर बनने से एक कदम दूर हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज को हराकर सेमीफाइनल में जोरदार एंट्री की है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में जीतकर एक खास अर्धशतक पूरा किया. अब नोवाक जोकोविच ने 25वें ग्रैंडस्लैम से महज 2 कदम दूर हैं. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में जोकोविच ने अल्कारेज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

कांटे की रही टक्कर

जोकोविच ने हाल ही में इंजरी के बाद वापसी की थी. उन्होंने 16 साल छोटे खिलाड़ी को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर 12वीं बार इस प्रतियोगिता के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. स्पेन के 21 साल के तीसरी रैंकिंग वाले अल्कारेज ने जोकोविच के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता और बेहतरीन शुरुआत की. लेकिन जोकोविच ने शानदार कमबैक करते हुए अल्कारेज को अगले तीन सेट में अल्कारेज को नाको चने चबवा दिए.

अब किससे होगी टक्कर?

जोकोविच अपने 25वें ग्रैंडस्लैम से महज 2 जीत दूर हैं. सेमीफाइनल में उनकी टक्कर अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी, जो रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. ज्वेरेव ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिल अमेरिका के टॉमी पॉल को 7-6 (1), 7-6 (0), 2-6, 6-1 हराया.

ये भी पढ़ें... 'क्या डर गया पाकिस्तान...' अभी तक नहीं किया स्क्वाड का ऐलान, पूर्व क्रिकेटर ने खोल दी पोल

जोकोविच ने बनाया रिकॉर्ड

जोकोविच 50वीं बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. यदि वह एक और खिताब जीतते हैं तो उनके खाते में वह 25वां ग्रैंडस्लैम होगा और उन्हें रैंकिंग में भी फायदा मिल सकता है. इतना ही नहीं, जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 99-9 का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 99 मैच जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं. अब उनके लिए सेमीफाइनल में जीत की सेंचुरी लगाने का गोल्डन चांस होगा. 

Trending news