Arjun Tendulkar: मुंबई इंडियंस के युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के आईपीएल करियर का आगाज इसी सीजन में हुआ. पहले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 2 ओवरों में 17 रन दिए लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ लीग में पहला विकेट लिया. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में माहौल थोड़ा भावुक था.
Trending Photos
Sachin Tendulkar Video: कोई भी पिता अपने बेटे की कामयाबी पर बेहद गर्व महसूस करता है. फिर चाहे वो कोई अमीर शख्सियत हो, कोई बड़ा राजनेता या कोई आम इंसान. ऐसा ही गर्व का पल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जीवन में भी आया. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने आईपीएल में अपना पहला विकेट मंगलवार को लिया.
अर्जुन ने SRH के खिलाफ लिया अपना पहला विकेट
युवा पेसर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल-2023 में इस लीग में अपने करियर का आगाज किया. पहले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 2 ओवरों में 17 रन दिए लेकिन मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने दूसरे मैच में उन्होंने 18 रन देकर 1 विकेट झटका. दिलचस्प है कि उन्होंने मैच में आखिरी ओवर फेंका. अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया. अर्जुन तेंदुलकर के इस प्रदर्शन की मुंबई टीम मैनेजमेंट ने भी हौसलाअफजाई की.
सचिन ने पहनाया बैज
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ड्रेसिंग रूम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बेटे अर्जुन की टी-शर्ट पर मुंबई मैनेजमेंट की तरफ से अपना पीओटीएम (प्लेयर ऑफ द मैच) का बैज लगाया. इस मौके पर सचिन ने ज्यादा तो कुछ नहीं कहा लेकिन वह भावुक हो गए. ये पल सच में ऐसा था कि जो देखे, इमोशनल हो जाए. सचिन ने फिर जाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, 'कम से कम अब हमारे परिवार में एक विकेट तो है.'
It's an awww-filled content day - Arjun receives his POTM from his father. #OneFamily #SRHvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 #TATAIPL @sachin_rt MI TV pic.twitter.com/l03lt1Aw8x
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 19, 2023
अर्जुन ने भी जताई खुशी
मुंबई इंडियंस के पेसर अर्जुन तेंदुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के बाद कहा, 'जाहिर तौर पर अपना पहला आईपीएल विकेट हासिल करना शानदार है. मुझे सिर्फ इस बात पर ध्यान देना था कि क्या हमारे पास है, प्लान क्या है और उस पर काम कैसे करना है. हमारा प्लान सिर्फ वाइड गेंदबाजी ना करने का था. मुझे गेंदबाजी करना पसंद है, कप्तान के कहने पर मैं उसी हिसाब से गेंदबाजी करके खुश होता हूं और टीम की योजना पर कायम रहता हूं, अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|