D Gukesh: भारत के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के सामने नए चैलेंज खुल चुके हैं. उन्होंने फ्री स्टाइल शतरंज के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम दौरे में उन्होंने तीन ड्रॉ और एक हार के साथ आगाज किया. लेकिन सुपर-8 में पहुंचने के लिए उन्हें और भी पापड़ बेलने पड़ेंगे.
Trending Photos
D Gukesh: भारत के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के सामने नए चैलेंज खुल चुके हैं. उन्होंने फ्रीस्टाइल शतरंज के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम दौरे में उन्होंने तीन ड्रॉ और एक हार के साथ आगाज किया. लेकिन सुपर-8 में पहुंचने के लिए उन्हें और भी पापड़ बेलने पड़ेंगे. हालांकि वह धीरे-धीरे नए प्रारूप के साथ तालमेल बिठा रहे हैं. हाल ही में भारत के प्रज्ञाननंदा के खिलाफ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब गुकेश बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हैं.
फ्री स्टाइल चेस पर फोकस
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और जर्मनी के व्यवसायी जान हेनरिक ब्यूटनर के दिमाग की उपज फ्रीस्टाइल शतरंज प्रतियोगिता दुनिया की शीर्ष शतरंज संस्था फिडे के साथ टकराव के बावजूद पेशेवर शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक स्थायी टूर्नामेंट हो सकता है. अब तक के सबसे युवा विश्व चैंपियन गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ ड्रॉ लेकर इस प्रारूप में शुरूआत की.
फ्रांस से गुकेश को मिली हार
ड्रॉ खेलने के बाद दूसरी बाजी में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से हार गए. तीसरे और चौथे दौर में भारतीय दिग्गज ने अमेरिका के लेवोन अरोनियन और उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंडारोव के साथ ड्रॉ खेला. ग्रुप चरण में अभी पांच दौर बाकी हैं और अगले चरण में जाने के लिए गुकेश को दस प्रतिभागियों में से शीर्ष आठ में जगह बनाने की जरूरत है.
प्रज्ञाननंदा से हार से निराश थे गुकेश
युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञाननंदा ने हमवतन और विश्व चैंपियन डी गुकेश के बीच मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में रोमांचक जंग देखने को मिली थी. प्रज्ञाननंदा ने वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. इस हार के बाद गुकेश काफी निराश नजर आए थे. लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि युवा गुकेश नई जीत की इबारत लिख पाते हैं या नहीं.