युवराज सिंह के पिता ने दिग्गजों पर साधा निशाना, विराट कोहली और रोहित शर्मा को दे दी नसीहत
Advertisement
trendingNow12609347

युवराज सिंह के पिता ने दिग्गजों पर साधा निशाना, विराट कोहली और रोहित शर्मा को दे दी नसीहत

Yuvraj Singh father Yograj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने बयान से फिर सनसनी मचा दी है. उन्होंने भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी नसीहत दे दी है.

युवराज सिंह के पिता ने दिग्गजों पर साधा निशाना, विराट कोहली और रोहित शर्मा को दे दी नसीहत

Yuvraj Singh father Yograj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने बयान से फिर सनसनी मचा दी है. उन्होंने भारत के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ी नसीहत दे दी है. योगराज ने कहा कि कोहली और रोहित को डोमेस्टिक क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए. कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट से बड़ा नहीं है.

बीसीसीआई का नया नियम

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ऑस्ट्रेलिया में हालिया टेस्ट सीरीज में अपनी हार के बाद अपने खिलाड़ियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. उसने खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होने पर डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. योगराज ने नए नियम पर भी अपने विचार शेयर किए और कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है. उन्होंने महान खिलाड़ियों सर विवियन रिचर्ड्स और सर डॉन ब्रैडमैन के उदाहरण भी दिए और कहा कि वे भी खेल से बड़े नहीं थे, इसलिए सीनियर खिलाड़ियों से आग्रह किया कि जब वे राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हों तो घरेलू क्रिकेट में भाग लें.

योगराज सिंह ने क्या कहा?

योगराज ने एएनआई को बताया, ''आप कभी भी खेल से बड़े नहीं बन सकते. न तो विवियन रिचर्ड्स और न ही डॉन ब्रैडमैन, वे कभी भी क्रिकेट से बड़े नहीं थे और न ही कोई बन सकता है. इसलिए आप क्या करते हैं कि आप दौरे से वापस आते हैं, आपको घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू कर देना चाहिए. जब टेस्ट खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, तो बाकी युवा खिलाड़ी उनके साथ खेलकर बहुत आत्मविश्वास हासिल करते हैं.''

ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी दर्शकों की नीच हरकत...लाइव मैच में हिंदू क्रिकेटर का किया अपमान, Video वायरल होने पर मचा बवाल

युवराज सिंह का दिया उदाहरण

इसके अलावा योगराज ने अपने बेटे युवराज सिंह के उदाहरण दिए और बताया कि जब भी वह टीम से बाहर होते थे तो कैसे वह रणजी ट्रॉफी खेलते थे. उन्होंने कहा, ''जब भी युवी (युवराज सिंह) वह भारतीय टीम में नहीं थे, तो वह जाकर रणजी ट्रॉफी खेलते थे. जब टीम कोई टूर्नामेंट नहीं खेल रही थी. इसलिए मुझे लगता है कि यह एक चीज है जो उन्हें आकर खेलनी चाहिए. खिलाड़ियों के लिए एक फिटनेस कैंप होना चाहिए. नेट्स में कुछ नहीं होता, सब कुछ मैच में होता है.''

ये भी पढ़ें: मेरी मां ने कभी...सचिन तेंदुलकर की वो ख्वाहिश जिसे BCCI ने की पूरी, 12 साल बाद मास्टर-ब्लास्टर ने खोला राज

डोमेस्टिक खेलेंगे ये स्टार खिलाड़ी

इस बीच बीसीसीआई के नए नियमों का प्रभाव पहले से ही देखा जा रहा है. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले दौर के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. हालांकि, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल अपनी-अपनी चोटों के कारण भाग नहीं लेंगे.

Trending news