कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने मेगा नीलामी में अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की.
Trending Photos
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर हर किसी को हैरान कर दिया. घातक ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 23.75 करोड़ में खरीदे जाने के बाद कहा कि वह टीम के लिए कप्तानी की चुनौती को स्वीकार करना चाहेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने मेगा नीलामी में अपने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को बरकरार नहीं रखने का फैसला किया और वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च की.
क्या KKR के कप्तान बनेंगे वेंकटेश अय्यर?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बड़ी रकम पर खरीदे जाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा, ‘मुझे नितीश राणा की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था, वह जब चोटिल हुए थे तब मैं टीम का उपकप्तान था. मैंने हमेशा माना है कि कप्तानी सिर्फ एक पद है. टीम का नेतृत्व एक ऐसा माहौल बनाने के बारे में है जहां हर किसी को लगे कि वे इस टीम के लिए खेल सकते हैं और योगदान दे सकते हैं. अगर जिम्मेदारी दी जाती है, तो मुझे इसे लेने में बहुत खुशी होगी.’
वेंकटेश अय्यर ने जाहिर कर दिए अपने इरादे
वेंकटेश अय्यर ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य एक साथ मिलकर चैंपियनशिप का बचाव करना और अपना विजयी अभियान जारी रखना होगा. मुझे अपनी टीम में चुनने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.’ वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 करोड़ रुपये) और श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़ रुपये) बाद आईपीएल मेगा नीलामी में तीसरी सबसे महंगी खरीद बन गए.
मेगा नीलामी के पहले दिन बड़े खिलाड़ियों के बिकने के बाद IPL टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी, रूतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, मथिशा पाथिराना, शिवम दूबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कोनवे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर
दिल्ली कैपिटल्स:
अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेसर मैकगुर्क, हैरी ब्रुक, अभिषेक पोरेल, समीर रिज्वी, करूण नायर
गुजरात टाइटंस:
राशिद खान, शुभमन गिल, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, कैगिसो रबाडा, साई सुदर्शन, एम शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, निशांत सिंधू
मुंबई इंडियंस:
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, नमन धीर
लखनऊ सुपर जायंट्स:
ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मोहसिन खान, मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम
कोलकाता नाइट राइडर्स:
वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिच नोर्किया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, अंगकृष रघुवंशी, रहमनुल्लाह गुरबाज
पंजाब किंग्स:
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार
राजस्थान रॉयल्स:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद:
हेनरिच क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, एडम जम्पा, अर्थव तायडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
विराट कोहली, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, यश दयाल.