कौन है ये 'शक्तिशाली' शख्स... जिसने कोहली जैसे महान बल्लेबाज को भी अपने कदमों में झुका दिया
Advertisement
trendingNow12625892

कौन है ये 'शक्तिशाली' शख्स... जिसने कोहली जैसे महान बल्लेबाज को भी अपने कदमों में झुका दिया

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद जब रणजी ट्रॉफी में लौटे तो गजब की रौनक देखने को मिली. अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली को देखने के लिए फैंस की भरमार रही. भले ही बैटिंग में विराट कोहली फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया.

 

Virat Kohli

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद जब रणजी ट्रॉफी में लौटे तो गजब की रौनक देखने को मिली. अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली को देखने के लिए फैंस की भरमार रही. भले ही बैटिंग में विराट कोहली फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने अलग अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. दूसरे दिन के खेल के बाद कोहली एक शख्स से मिले और उसके पैर भी छुए. अगर आपको पता नहीं है तो बता दें कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं.

कोहली को मिला सम्मान

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली को अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मानित किया गया. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 100 टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने यह उपलब्धि मार्च 2022 में हासिल की थी। कोहली ने उस ऐतिहासिक मैच के बाद से 23 और टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन यह देखते हुए कि वह नवंबर 2012 के बाद से अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं, डीडीसीए ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया.

विराट ने जीता फैंस का दिल

विराट ने खेल खत्म होने के बाद गुड ब्वाय वाला अंदाज दिखाया. सम्मान समारोह में उनके बचपन के गुरु राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे. विराट कोहली ने देखते ही उनके पैर छुए. इसके बाद विराट ने टीम के साथियों साथ जाकर फोटोशूट भी किया. विराट का यह अंदाज देख सोशल मीडिया पर फैंस उनके मुरीद नजर आए. 

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: W, W, W... कौन है वो गेंदबाज, जिसने एक ही ओवर में टीम इंडिया का किया बेड़ा गर्क, ढेर हुए 3 सूरमा

पिछले साल मिल थे 75 लाख

डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'यह लंबे समय से लंबित था. वह यहां थे इसलिए हमने उन्हें सम्मानित करने का सोचा.' इस अवसर पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की. संक्षिप्त सम्मान समारोह दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुआ. पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद डीडीसीए ने कोहली के परिवार के एक सदस्य को 75 लाख रुपये का चेक दिया था. कोहली सुबह के सत्र में छह रन बनाकर आउट हो गए थे.

Trending news