क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा अजूबा, बल्लेबाज के करियर का स्कोर और DOB में निकला अनोखा मेल!
Advertisement
trendingNow12646345

क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा अजूबा, बल्लेबाज के करियर का स्कोर और DOB में निकला अनोखा मेल!

Unique Cricket Records: क्रिकेट इतिहास में कई अजूबे देखने को मिलते हैं. कोई बल्ले से कमाल करता है तो कोई गेंद से चमत्कार कर देता है. लेकिन हम आपको बल्ले-गेंद से इतर कुछ ऐसा संयोग बताने जा रहे हैं जिसपर भरोसा करना भी मुश्किल है. यह एक क्रिकेटर के करियर के स्कोर और उसकी जन्मतिथि के बीच देखने को मिला.

 

Batsman

Unique Cricket Records: क्रिकेट इतिहास में कई अजूबे देखने को मिलते हैं. कोई बल्ले से कमाल करता है तो कोई गेंद से चमत्कार कर देता है. लेकिन हम आपको बल्ले-गेंद से इतर कुछ ऐसा संयोग बताने जा रहे हैं जिसपर भरोसा करना भी मुश्किल है. यह अविश्वसनीय संयोग एक क्रिकेटर के करियर के स्कोर और उसकी जन्मतिथि के बीच देखने को मिला. यह कहानी है इंग्लैंड के एक क्रिकेटर की, जिनका नाम था एलेक स्टेवर्ट.

कैसा रहा करियर?

स्टेवर्ट का करियर शानदार रहा, उन्होंने लगभग 11 साल तक इंग्लैंड की इंटरनेशनल टीम में सेवा दी. स्टेवर्ट एक शानदार बल्लेबाज रहे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 133 टेस्ट मैच खेले जिसकी 235 पारियों में उन्होंने 8463 रन बनाए. स्टेवर्ट के टेस्ट करियर में 15 शतक और 45 अर्धशतक रहे. वहीं, वनडे में उन्होंने 170 मैच इंग्लैंड के लिए खेले, जिसमें 4 शतक और 28 फिफ्टी की मदद से 4677 रन ठोके.

टेस्ट करियर में गजब संयोग

स्टेवर्ट का जन्म 8/4/1963 को हुआ था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में रनों से यही संयोग बना दिया. उनके टेस्ट में रनों का आंकड़ा जन्मतिथि से मैच होता दिखा. स्टेवर्ट ने 8463 रन अपने करियर में बनाए. अभी तक क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे गजब का इत्तेफाक साबित हुआ है. 

ये भी पढे़ं... SL vs AUS: श्रीलंका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, गेंदबाजों की तिकड़ी ने किया उलटफेर, रच दिया इतिहास

शानदार गेंदबाज भी थे स्टेवर्ट

बल्लेबाजी ही नहीं स्टेवर्ट शानदार गेंदबाज भी थे. वह साल 1997 था जब ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड पर एक मुकाबले में हावी होती नजर आ रही थी. तब स्टेवर्ट इंग्लिश टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने एक ही पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर सुर्खियां बटोर ली थीं. 

Trending news