India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी को साल के अपने पहले लिमिटेड ओवर मैच में इंग्लैंड का सामना करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हार के साथ टीम इंडिया ने साल की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की थी.
Trending Photos
India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी को साल के अपने पहले लिमिटेड ओवर मैच में इंग्लैंड का सामना करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में हार के साथ टीम इंडिया ने साल की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की थी. 5 मैचों में की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम उस हार को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों पर नजर
इस मैच में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों पर प्रशंसकों की नजरें होंगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 5 मैचों में 3 शतक लगाए हैं. वहीं, अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. हम आपको यहां एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मेरी मां ने कभी...सचिन तेंदुलकर की वो ख्वाहिश जिसे BCCI ने की पूरी, 12 साल बाद मास्टर-ब्लास्टर ने खोला राज
बैक ऑन ट्रैक
चोट के बाद मोहम्मद शमी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. शमी की वापसी और जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी गेंदबाजी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को एक अलग ही रूप देती है.रविवार को शमी ने कोलकाता के अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में अपने पहले अभ्यास सत्र के लिए रिपोर्ट किया. सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि शमी ने अभ्यास सत्र में कैसे भाग लिया. बीसीसीआई ने शमी के बारे में लिखा- बैक ऑन ट्रैक.
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
शमी ने जमकर बहाया पसीना
वीडियो में शमी को पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल से मिलते हुए दिखाया गया है, जो उन्हें गर्मजोशी से गले लगाते हैं. शाम 4:30 बजे अपने भारत के साथियों के साथ संक्षिप्त बातचीत के बाद शमी कुछ वार्म-अप अभ्यास करते हैं और फिर बिना किसी रन-अप के कुछ गेंदें फेंकते हैं, जबकि उनके बाएं घुटने पर अभी भी भारी पट्टी बंधी हुई है. शाम 5:05 बजे शमी धीरे-धीरे लय में आते हैं और बहुत कम रन-अप के साथ वार्म-अप करते हैं.
मोर्कल के साथ लंबी चर्चा
इसके बाद शमी गेंद और ग्रिप के बारे में मोर्कल के साथ एक चर्चा करते हैं और फिर शाम 5:23 बजे पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करने के लिए अपना निशान बनाते हैं. वीडियो में फिर शाम 6:12 बजे शमी को राउंड द विकेट से पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है. टीम के साथी और थिंक टैंक की नजरें उनके ऊपर थीं.
ये भी पढ़ें: टीवी प्रेजेंटर ने की शर्मनाक हरकत तो भड़के फैंस, महान खिलाड़ी से मांगनी पड़ी माफी
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला मैच
पूरे जोश के साथ गेंदबाजी करते हुए शमी कोई असुविधा में नहीं दिखते हैं. इससे भारतीय टीम मैनेजमेंट को राहत की सांस मिली होगी. शमी जब अपने पूरे फॉर्म में होते हैं तो वह किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर सकते हैं. वह गिल्लियां उड़ाने में माहिर हैं और प्रशंसकों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान इसे देखा भी था. शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. वह उस टूर्नामेंट के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने को तैयार हैं. अब शमी से सूर्या और सभी फैंस को टी20 में एक धमाकेदार वापसी की उम्मीद है.