Travis Head: भारत को 'गहरा जख्म' देने वाले प्लेयर की IPL में खुली किस्मत, हैदराबाद ने बरसाए 6.80 करोड़
Advertisement
trendingNow12018424

Travis Head: भारत को 'गहरा जख्म' देने वाले प्लेयर की IPL में खुली किस्मत, हैदराबाद ने बरसाए 6.80 करोड़

Travis Head IPL Auction 2024: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में दर्द दे चुके ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड IPL 2024 ऑक्शन में मालामाल हुए हैं. उनपर करोड़ों की बरसात हुई है.

Travis Head: भारत को 'गहरा जख्म' देने वाले प्लेयर की IPL में खुली किस्मत, हैदराबाद ने बरसाए 6.80 करोड़

Sunrisers Hyderabad buy Travis Head: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में दर्द दे चुके ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड IPL 2024 ऑक्शन में मालामाल हुए हैं. लंबी चली बोली में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में 6 करोड़ 80 लाख रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में हेड की बेहद अहम भूमिका रही थी. फाइनल में उन्होंने 137 रनों की पारी खेलकर मैच जिताया था.

वर्ल्ड कप फाइनल में खेली थी 137 रन की पारी 

ट्रेविस हेड ने वर्ल्डकप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एकतरफा अंदाज में मैच टीम के पक्ष में कर दिया था. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही टीम का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. 241 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चेज कर लिया. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था. 

WTC फाइनल में भी दिया दर्द 

इसी साल जून में केनिंगटन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ट्रॉफी जीती. ट्रैविस हेड ही वो बल्लेबाज थे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा पाया था. हेड ने 163 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने भी 121 रन बनाए थे, लेकिन इम्पैक्टफुल पारी थी हेड की. इस पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बड़ी बढ़त ली और फिर गेंदबाजों के कमाल से कंगारू वर्ल्ड चैंपियन बने.

आईपीएल में खेले हैं 10 मैच

हेड के आईपीएल में रिकॉर्ड देखें तो 2016 और 2017 में वह इस लीग का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 205 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाला यह स्टार बल्लेबाज अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलता नजर आएगा. वहीं, इनके टी20 इंटरनेशनल आंकड़े देखें तो 23 मैचों में 554 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं.

Trending news