SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले ही दिन श्रीलंका की टीम अपने ही घर में फुस्स साबित हुई. दो कंगारू बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन महज 2 विकेट खोकर रनों का अंबार लगा दिया है.
Trending Photos
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले ही दिन श्रीलंका की टीम अपने ही घर में फुस्स साबित हुई. दो कंगारू बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन महज 2 विकेट खोकर रनों का अंबार लगा दिया है. कंगारू टीम की तरफ से उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ शतक ठोकने के बावजूद दिन के अंत तक खूंटा गाड़कर खड़े रहे. स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज साबित हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने लगाया रनों का अंबार
दोनों दिग्गजों के शतक की बदौलत पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने 330 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. ट्रेविस हेड ने भी 57 रन की बेहतरीन पारी खेली. खराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब स्मिथ 104 और ख्वाजा 147 रन पर खेल रहे थे. यह दोनों तीसरे विकेट के लिए अभी तक 195 रन जोड़ चुके हैं. दूसरे दिन श्रीलंका की टीम स्मिथ और ख्वाजा को रोकने के प्रयास में रहेंगे.
श्रीलंकाई टीम ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी
श्रीलंका के पास स्मिथ को जल्दी आउट करने का मौका था लेकिन जयसूर्या अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए. उनकी यह गलती श्रीलंका को काफी महंगी पड़ी क्योंकि स्मिथ ने इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं दिया. वह अभी तक अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले ख्वाजा ने शुरू से लेकर दिन के आखिर तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने भी अपनी पारी में अभी तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है.
ये भी पढ़ें... सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच होगी संगाकारा से भिड़ंत, नोट कर लें मैच की तारीख
ट्रेविस हेड ने ठोकी फिफ्टी
इससे पहले ट्रैविस हेड ने शानदार शुरुआत देते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 57 रन बनाए जिसने 10 चौके और एक छक्का शामिल है. जयसूर्या ने उन्हें लॉन्ग ऑन पर कैच करा कर ख्वाजा के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी तोड़ी. दो साल में अपना पहला टेस्ट खेल रहे लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने मार्नस लाबुशेन (20) को स्लिप में कैच कराकर श्रीलंका को दूसरी सफलता दिलाई लेकिन इसके बाद ख्वाजा और स्मिथ ने पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.