Shane Warne: आज भी कायम हैं शेन वॉर्न के ये 3 अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूं ही नहीं कहलाए महान
Advertisement
trendingNow12627359

Shane Warne: आज भी कायम हैं शेन वॉर्न के ये 3 अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूं ही नहीं कहलाए महान

शेन वॉर्न, क्रिकेट जगत का वो बड़ा नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वॉर्न ने अपनी फिरकी में सचिन तेंदुलकर जैसे कई महान बल्लेबाजों को फंसाया. इस स्टोरी में हम उनके तीन ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज भी कायम हैं.

Shane Warne: आज भी कायम हैं शेन वॉर्न के ये 3 अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूं ही नहीं कहलाए महान

Shane Warne 3 Unbreakable Records: मुथैया मुरलीधरन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अगर किसी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न हैं. वॉर्न दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 1000 विकेटों का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने 1001 विकेट्स के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा. अपने करियर के दौरान इस दिग्गज स्पिनर ने कई ऐसी गेंदें फेंकी, जिनकी कितनी भी तारीफ कम है. उन्होंने एक गेंद तो ऐसी फेंकी, जिसे 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' कहा गया. आज हम उनके तीन ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं, जो आज भी कायम हैं. इनका टूटना असंभव जैसा ही है.

शानदार रहा वॉन का करियर

शेन वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ प्रतिष्ठित सिडनी टेस्ट में डेब्यू किया और रवि शास्त्री का विकेट लेकर अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल किया. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका शुरुआती अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने वहां से आगे बढ़ना शुरू कर दिया. इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 708 टेस्ट विकेट और 293 वनडे विकेट लेकर अपने शानदार करियर को विराम दिया. अपने करियर के दौरान वॉर्न ने दुनिया को कई यादगार पल दिए. 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' से लेकर 1996 और 1999 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन तक. वॉर्न वास्तव में अपने आप में एक मैच विजेता थे.

लेग स्पिनर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट

वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले लेग स्पिनर बने हुए हैं. इस मामले कोई अन्य लेग स्पिनर्स उनके आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है. मुथैया मुरलीधरन के बाद 700 टेस्ट विकेट के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचने वाले वॉर्न दूसरे गेंदबाज थे. वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए. उन्होंने 145 मैचों इतने बल्लेबाजों का शिकार किया.

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

वार्न के लिए 2005 एक ऐतिहासिक साल था, जहां उन्होंने 96 विकेट लिए, जो आज भी एक कैलेंडर ईयर में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड है. इस साल इंग्लैंड में प्रतिष्ठित एशेज भी शामिल थी, जहां इस ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी ने 40 विकेट लिए और इस तरह से सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वॉर्न ने 15 मैचों में 22.02 की औसत से 96 विकेट लिए. 2010 के बाद से टेस्ट में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं, जिन्होंने 2016 में 72 विकेट लिए थे.

एशेज में सबसे ज्यादा विकेट

2005 की एशेज में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर के कारनामे खेल के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं. सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के अलावा वॉर्न एशेज के इतिहास में भी सबसे ज्यादा  उनके नाम 195 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मामले में उनके आस-पास कोई नहीं है. उन्होंने 2006-07 की एशेज के बाद अपने करियर का अंत किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 के अंतर से जीता था. उनके 708 टेस्ट विकेटों में से 195 विकेट कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ आए, जिससे वह एशेज के इतिहास में बड़े अंतर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

Trending news