IND vs ENG: सूर्या, तिलक और सैमसन का शिकार... 1 ओवर में 3 विकेट लेकर इस खूंखार पेसर ने रचा इतिहास
Advertisement
trendingNow12626016

IND vs ENG: सूर्या, तिलक और सैमसन का शिकार... 1 ओवर में 3 विकेट लेकर इस खूंखार पेसर ने रचा इतिहास

साकिब महमूद ने भारत के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने मैच के अपने पहले ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट करते हुए तीन विकेट लिए.

IND vs ENG: सूर्या, तिलक और सैमसन का शिकार... 1 ओवर में 3 विकेट लेकर इस खूंखार पेसर ने रचा इतिहास

Saqib Mahmood 3 Wickets in Over: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक 27 साल के पेसर ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड के साकिब महमूद को सीरीज में पहली पारी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. अपना पहला मैच खेल रहे साकिब ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक ऐसा ओवर फेंका, जिससे उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बता दें कि भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उनका यह पहला ही मैच था.

एक ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट

साकिब को मार्क वुड की जगह इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. उन्होंने पारी के अपने पहले ही ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया. और तो और ओवर में कोई रन भी नहीं खर्चा. सैमसन सिर्फ एक रन बना पाए, जबकि तिलक और सूर्या खाता भी नहीं खोल सके. इस ओवर के साथ ही साकिब ने इतिहास रच दिया.

रच दिया इतिहास

साकिब महमूद टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ ट्रिपल विकेट मेडन फेंकने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं वह भारत के खिलाफ यह करिश्मा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए. साकिब के मैच में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 35 रन खर्चे और टीम के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

भारत ने जीता मुकाबला

भारत ने यह मैच 15 रन से अपने नाम कर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई. भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) और हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेली. उनके अलावा शिवम दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की.

जीत से खुश दिखे सूर्यकुमार

मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, 'सभी ने बेहतरीन प्रयास किया. शानदार दर्शक. उन्होंने हमेशा हमारा समर्थन किया. एक ओवर में तीन विकेट गंवाना बहुत खराब था. हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था.' उन्होंने आगे कहा, 'यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं - आप उसी तरह से बल्लेबाजी करें जैसे नेट पर करते हैं. मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पता था कि हम पावरप्ले के बाद मैच को नियंत्रित कर सकते हैं. हमने कुछ विकेट लिए. ड्रिंक्स के बाद हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आए और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.' 

Trending news