क्रिकेट के जानकार अक्सर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं. विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शतक दूर हैं.
Trending Photos
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली से इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लय हासिल करने के लिए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का सुझाव दिया. भारत और इंग्लैंड जून-जुलाई में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे और विराट कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने खेल में सुधार करने के लिए बेताब होंगे.
मांजरेकर ने विराट कोहली को दी बड़ी सलाह
‘स्टार स्पोर्ट्स’ के ‘डीप पॉइंट पॉडकास्ट’ में संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा शुरू होने से पहले वहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने की सलाह दी. संजय मांजरेकर ने कहा, ‘कोहली को लाल गेंद से काफी क्रिकेट खेलने की जरूरत है. इंग्लैंड में पहला टेस्ट जून में है, जबकि काउंटी चैंपियनशिप अप्रैल में शुरू होगी. वह पुजारा की तरह काउंटी टीम में शामिल हो सकते हैं और जरूरी मैच अभ्यास हासिल कर सकते हैं.’
शतक पर शतक ठोक सकते हैं विराट!
संजय मांजरेकर ने कहा, ‘भारत इसके बाद शुरुआती टेस्ट मैचों में उनके प्रदर्शन का आकलन कर सकता है. उनकी बल्लेबाजी में अगर सुधार दिखता है तो वह टीम के लिए खेलना जारी रख सकते हैं. हम यह नहीं चाहते है कि कोहली वहां जाकर संघर्ष करें जैसा हमने पहले भी देखा है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं होगा. काउंटी क्रिकेट खेलना उनके लिए बहुत समझदारी भरा कदम हो सकता है.’
36 साल के हो चुके विराट कोहली
क्रिकेट के जानकार अक्सर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं. विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शतक दूर हैं. विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी भी हर साल उन्हें कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली की फॉर्म को देखकर अब ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही नजर आता है. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और टेस्ट में 30 शतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एकमात्र शतक दर्ज है.