टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने 23 रन की पारी में ही कर दिया बड़ा कारनामा
Advertisement
trendingNow12538797

टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने 23 रन की पारी में ही कर दिया बड़ा कारनामा

Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब एक और रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है.

टूट गया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने 23 रन की पारी में ही कर दिया बड़ा कारनामा

Joe Root Breaks Sachin Tendulkar Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब एक और रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. हेगले ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की आठ विकेट की शानदार जीत के दौरान उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

सचिन का रिकॉर्ड टूटा

रूट ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. रूट ने अपना 150वां टेस्ट मैच खेलते हुए 15 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे इंग्लैंड ने 104 रनों के मामूली लक्ष्य को 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में 6 दिसंबर से खेला जाएगा.

दिग्गजों से आगे निकले रूट

रूट अब चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 1,630 रन बनाए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1,625 रन बनाए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ तीसरे स्थान पर हैं. दोनों ने 1,611 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी शिवनारायण चंद्रपॉल 1,580 रन बनाकर शीर्ष पांच में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Video: शुभमन गिल और अभिषेक नायर की जोरदार टक्कर, दांव पर 4200 रुपये, किसने मारी बाजी?

टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन

1630 - जो रूट
1625 - सचिन तेंदुलकर
1611 - एलेस्टेयर कुक
1611 - ग्रीम स्मिथ
1580 - शिवनारायण चंद्रपॉल

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में रहे अनसोल्ड...फिर मौका मिलते ही मचा दिया तहलका, एक ने तो जीता था ऑरेंज कैप

मैच में क्या हुआ?

मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले गेंजबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के 93 रनों की बदौलत पहली पारी में 348 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड ने 499 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की. उसके लिए हैरी ब्रुक ने 171 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 254 रन पर ऑलआउट हो गई. इससे इंग्लैंड को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य मिला. उसने 12.4 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया. जैकब बेथेल ने 37 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. उन्हें इस बार आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने खरीदा है.

Trending news