IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले रोहित का बढ़ा सिरदर्द, प्लेइंग-XI के लिए उलझी गुत्थी, यशस्वी होंगे आउट?
Advertisement
trendingNow12636619

IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले रोहित का बढ़ा सिरदर्द, प्लेइंग-XI के लिए उलझी गुत्थी, यशस्वी होंगे आउट?

IND vs END 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच से पहले प्लेइंग-XI के चर्चे तेज थे, लेकिन विराट की घुटने की चोट ने इसे आसान बना दिया. लेकिन अब कोहली दूसरे वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे में रोहित को प्लेइंग-XI के लिए माथापच्ची करनी होगी.

 

Team India

IND vs END 2nd ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच से पहले प्लेइंग-XI के चर्चे तेज थे, लेकिन विराट की घुटने की चोट ने इसे आसान बना दिया. लेकिन अब कोहली दूसरे वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग-XI के लिए माथापच्ची करनी होगी. सुपर-XI चुनने के लिए कप्तान और कोच के सामने 3 बड़े चैलेंज होंगे. 

कोहली होते तो...

पहले वनडे में विराट कोहली घुटने में दर्द के चलते बाहर रहे. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने साफ किया कि विराट कोहली नागपुर में खेलते तो श्रेयस अय्यर को बाहर करने का प्लान था. लेकिन उनके ताबड़तोड़ अर्धशतक ने गुत्थी उलझा दी है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि कोहली लौटे तो आखिर किसका पत्ता कटेगा? क्योंकि कुछ क्रिकेट पंडितों का कहना है कि श्रेयस अय्यर फ्लॉप भी होते तो भी उन्हें प्लेइंग-XI का हिस्सा बनाना जरूरी है. आंकड़ों देखें तो श्रेयस मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की बैकबोन साबित होते नजर आए हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसका गवाह है. 

यशस्वी जायसवाल होंगे आउट?

श्रेयस अय्यर के बयान से साफ हुआ कि जायसवाल का डेब्यू नागपुर में फिक्स था क्योंकि विराट कोहली होते तो अय्यर बेंच पर दिखाई देते. लेकिन अब अय्यर को बाहर बिठाना टीम मैनेजमेंट के लिए पैर पर कुल्हाड़ी मारना साबित हो सकता है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच यशस्वी को बाहर बिठाने का प्लान बना सकते हैं. डेब्यू मैच में शानदार शुरुआत के बाद जायसवाल 15 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. 

ये भी पढ़ें.. रोहित-कोहली समेत 15 प्लेयर्स को मिली Diamond Ring, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI का सरप्राइज, जानें वजह?

प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव

विराट कोहली की वापसी से कटक में प्लेइंग-XI में बदलाव निश्चित है. लेकिन यह पिच नागपुर से कुछ ज्यादा अलग नहीं है. यहां की पिच पर भी स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी नजर आए हैं. ऐसे में प्लेइंग-XI में एक ही बदलाव की उम्मीद की जा रही है. मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. इंग्लैंड टीम यहां हारती है तो सीरीज से हाथ धो बैठेगी. 

Trending news