न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लचर प्रदर्शन को देखकर दिग्गज क्रिकेटर का जमकर गुस्सा फूटा है. इस पाकिस्तानी दिग्गज ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ मैनेजमेंट पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
Ramiz Raja Statement: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा का अपने ही देश की क्रिकेट टीम पर जमकर गुस्सा फूटा है. दरअसल, बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. 4 मैचों के बाद पाकिस्तान की टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है. 25 अप्रैल को हुआ चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4 रन से हरा दिया. इसके मैच के बाद पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर पूर्व चेयरमैन रमीज राजा जमकर आगबबूला हुए. उन्होंने टीम के एक्सपेरिमेंट करने को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने कहा कि आप रातों-रात रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर नहीं बन सकते हैं.
रमीज राजा का बयान
रमीज राज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'यह बहुत महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान टीम अभी जीत पर ध्यान दे, न कि यह बहाना दे कि वे बेंच स्ट्रेंथ का एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वे कुछ खिलाड़ियों के टैलेंट का आंकलन करने की कोशिश कर रहे हैं. यही कारण है कि वे अपने घटिया प्रदर्शन को उचित ठहरा रहे हैं कि यदि हम मैच हार जाते हैं, तो कृपया हमारे साथ रहें.'
आप रोहित शर्मा- डेविड वॉर्नर...
रमीज राजा ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम मार्क से पूरी तरह से ऑफ है. उन्होंने कहा, 'आप फुलझड़ी की तरह अपनी इनिंग चलने की कोशिश कर रहे हैं और मार्क से बिल्कुल ऑफ है क्योंकि स्किल वर्क में अभी बहुत फर्क है.' पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा, 'आप रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर, रातोंरात इस तरह के बल्लेबाजी नहीं बन सकते. इसके लिए एक प्रोसेस है, एक पूरी कोशिश होती है. आपके सिस्टम में जान होनी चाहिए, जब आप इस तरह के टैलेंट को निकालें और फिर आप आगे बढ़ें और कहें कि हां जी फैलाने प्लेयर्स स्लो खेलते हैं तो हम इनकी रिप्लेस करें. इन्होने 100-100 टी20 खेल लिए हैं और यह अच्छे नहीं हैं.'
चेक करना बंद करें...
रमीज राजा ने आगे कहा, 'कि आपकी टीम में जो है उसपर फोकस करें. ऐसा न करें कि हम उस गेंदबाज को चेक कर रहे हैं कि क्या उसमें टैलेंट हैं या वह फॉर्म में है. यह टैलेंट परखने का समय नहीं है. ये अभी मौका नहीं है. यह सब वर्ल्ड कप के बाद की तैयारी होती है.' रमीज राजा ने आगे होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर भी अपनी बात रखते हुए कहा, 'आगे इंग्लैंड में भी सीरीज होने वाली है. यह भी आप हार गए और इंग्लैंड के खिलाफ भी हार गए आप, वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में भारत से मैच है तो आप मुझे बताए तो आप किस माइंड सेट के साथ भारत को हराएंगे. इसलिए इस समय पाकिस्तान को जीत पर फोकस करना चाहिए न कि बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर.'