चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली राहत! ओपनिंग मैच से पहले फिट हुआ खतरनाक बॉलर
Advertisement
trendingNow12648642

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली राहत! ओपनिंग मैच से पहले फिट हुआ खतरनाक बॉलर

Champions Trophy Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 19 फरवरी को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज हारिस राउफ फिट हो गए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को मिली राहत! ओपनिंग मैच से पहले फिट हुआ खतरनाक बॉलर

Champions Trophy Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. 19 फरवरी को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज हारिस राउफ फिट हो गए हैं. वह उद्घाटन मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम के सामने खिताब बचाने की चुनौती है.

मांसपेशियों में आया था खिंचाव

पाकिस्तान टीम के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को पुष्टि की कि हारिस चोट से उबर गए हैं और कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलेंगे. इस तेज गेंदबाज को हाल ही में ट्राई सीरीज के दौरान छाती की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. सूत्र ने कहा, ‘‘हारिस अब ठीक हैं और त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच के बाद दिए गए आराम से उन्हें उबरने में मदद मिली है.''

ये भी पढ़ें: रनों की आएगी बाढ़, विकेटों की लगेगी झड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देख लीजिए 8 घातक टीमों की लिस्ट

हारिस टीम के साथ

सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान के किसी अन्य खिलाड़ी के साथ फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है. अपनी तेज गति और बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता के साथ पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हारिस टीम के साथ बने हुए हैं. चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के रूप में अकिफ जावेद को बुलाया है जिन्हें डेब्यू का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खिताब बचा पाएगा पाकिस्तान? बाबर आजम सबसे बड़ी उम्मीद, जानें टीम की ताकत-कमजोरी

हारिस का करियर

हारिस ने 46 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 83 विकेट और 79 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 110 विकेट चटकाए हैं. पाकिस्तान ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड से दो बार हार गया था जिसमें शुक्रवार को हुआ फाइनल भी शामिल है. टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में हार का बदला चुकता करने का मौका मिलेगा जिसमें वे गत विजेता भी हैं.

Trending news