PAK vs NZ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में जीत से पाकिस्तान में खुशी का माहौल था. पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज फाइनल में भी जीत के लिए मौका, माहौल और मंच तैयार था. लेकिन पाकिस्तान के शेर घर में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ढेर हो गए. खिताब न्यूजीलैंड के हाथ आया.
Trending Photos
PAK vs NZ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज में जीत से पाकिस्तान में खुशी का माहौल था. पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ट्राई सीरीज फाइनल में भी जीत के लिए मौका, माहौल और मंच तैयार था. लेकिन पाकिस्तान के शेर घर में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ढेर हो गए. न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब अपने नाम कर लिया है. कराची के मैदान पर एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी.
पाकिस्तान ने जीता था टॉस
पाकिस्तान टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. न्यूजीलैंड टीम को 16 के स्कोर पर ही पहला विकेट हासिल हो गया. मेजबान टीम की बल्लेबाजी नाजुक नजर आई, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम की लाज बचाई. कप्तान रिजवान ने 46 रन की पारी खेली, सलमान अली आगा ने भी 45 रन ठोके. फिर तैय्यब ताहिर ने भी 38 रन ठोके. इन पारियों की बदौलत जैसे-तैसे पाकिस्तान टीम 242 के स्कोर तक पहुंच गई.
एक गेंदबाज ने बिगाड़ा खेल
न्यूजीलैंड के गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए. उन्होंने 4 अहम बल्लेबाजों का विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ दी. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 243 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए एकतरफा नजर आया. कीवी टीम के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर एक झटके में पानी फेर दिया.
4 बल्लेबाजों ने जिता दिया मैच
न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. डेवोन कॉनवे ने 48 रन ठोक टीम को अच्छी शुरुआत दी. विलियम्सन ने भी 34 रन बनाए, फिर मिचेल और लाथम ने खूंटा गाड़ पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया. कीवी टीम ने 45.2 ओवर में टारगेट को आसानी से चेज कर लिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाक टीम 19 फरवरी को जख्म भरने में कामयाब हो पाती है या नहीं.