India vs England T20 Match: भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार हैं. बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनका खेलना करीब-करीब तय है.
Trending Photos
India vs England T20 Match: भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए तैयार हैं. बुधवार (22 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उनका खेलना करीब-करीब तय है. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की नजर शानदार शुरुआत करने पर हैं. मुकाबले से पहले शमी ने अपनी चोट के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने कैसे वापसी की.
डर गए थे मोहम्मद शमी
शमी ने खुलासा किया है कि चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जब उन्होंने रिहैबिलिटेशन शुरू किया तो वह डर की भावना से घिर गए थे. राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की दृढ़ इच्छाशक्ति से वह उस चरण से उबरने में कामयाब रहे. शमी को नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद टखने की चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में कौन तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली का अनोखा रिकॉर्ड? टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी दावेदार
'एक साल तक इंतजार किया'
शमी जब राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के करीब थे तभी उनके बाएं घुटने में सूजन आ गई थी. इस तेज गेंदबाज को अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शमी ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ''मैंने पूरे एक साल तक इंतजार किया और (पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए) बहुत मेहनत की. रिहैबिलिटेशन के दौरान दौड़ते समय भी चोटिल होने का डर था.''
WATCH #TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank https://t.co/V03n61Yd6Y
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
वापसी में होती हैं मुश्किलें
शमी ने कहा, ''किसी भी खिलाड़ी के लिए जब वह टीम में वापसी करने के करीब हो तब चोटिल होना बहुत मुश्किल पैदा करता है. चोटिल होने पर फिर आपको रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) जाना पड़ता है और फिर वापसी करनी होती है.'' शमी ने हालांकि कहा कि चोट लगने के बाद कोई भी खिलाड़ी अधिक मजबूत बन जाता है. उन्होंने कहा, ''जब आप चोटिल हो जाते हैं तो मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के रूप में आप अधिक मजबूत बन जाते हैं क्योंकि मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए आपको कई चीजें दोहरानी पड़ती हैं.''
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Controversy: जर्सी पर 'पाकिस्तान' नहीं लिखने पर होगी कार्रवाई? ICC ने BCCI की बढ़ाई टेंशन
जो हो गया, हो गया: शमी
शमी ने कहा कि वह असफलताओं से उबर चुके हैं और आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ''जो हो गया, हो गया. मैं उस (चोट के) चरण से आगे निकल चुका हूं. यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो आपको परिणाम मिलेंगे. मैं इसी में विश्वास करता हूं. यदि आप चोटिल हो जाते हैं तो आपको राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति रखनी होगी. इसलिए (परिस्थितियों से) लड़ो और आगे बढ़ो.''