PAK vs NZ: 'हमने दो बार गति खो दी...' बाबर आजम से जिगरी ने भी फेरा मुंह, इशारों में फोड़ दिया हार का ठीकरा
Advertisement
trendingNow12653139

PAK vs NZ: 'हमने दो बार गति खो दी...' बाबर आजम से जिगरी ने भी फेरा मुंह, इशारों में फोड़ दिया हार का ठीकरा

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान टीम टूटकर बिखर गई. उद्घाटन मैच में ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार का ठीकरा पूर्व कप्तान बाबर आजम पर फूटता दिख रहा है. अब बाबर के जिगरी रिजवान भी इशारों में बाबर को टारगेट करते नजर आए. 

 

Mohammad Rizwan

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान टीम टूटकर बिखर गई. उद्घाटन मैच में ही पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. हार का ठीकरा पूर्व कप्तान बाबर आजम पर फूटता दिख रहा है. अब बाबर के जिगरी रिजवान भी इशारों में बाबर को टारगेट करते नजर आए. बाबर आजम ने मुकाबले में बेहद धीमी पारी खेली जिसने पाकिस्तान का खेल बिगाड़ दिया. पूरी मेजबान टीम 260 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. 

बाबर आजम ने बिगाड़ दिया खेल

बाबर पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने शुरुआत से ही एक के बाद एक डॉट गेंदे खेलते रहे. नतीजा ये रहा कि 81 गेंद में बाबर आजम अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. उन्होंने 64 रन की पारी खेलने के लिए 90 गेंद खर्च कर डाली. मिडिल ऑर्डर में सलमान आगा और खुशदिल शाह ने धमाकेदार पारियां खेली लेकिन मुकाबला जीतने में नाकामयाब रहे. खुशदिल ने 49 गेंद में 69 रन की पारी खेली जबकि सलमान आगा ने 28 गेंद में 42 रन बनाए. 

क्या बोले मोहम्मद रिजवान? 

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद कहा, 'उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा लक्ष्य रखा. हम पिच की स्थिति देखते हैं, पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था लेकिन जब विल यंग और लेथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया. अंत में, हमने लाहौर की तरह ही गलती की और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया. हमें बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं मिली.

ये भी पढ़ें... IND vs BAN: 3 नहीं.. दुबई में उतरेंगे दो स्पिनर्स, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, किसका कटेगा पत्ता?

कहां हुई गलती?

फखर जमान की इंजरी पर रिजवान ने कहा, 'अभी तक निश्चित नहीं है, उसे अभी तक उसका परिणाम नहीं मिला है. वह कुछ दर्द में है. हमने दो बार गति खो दी एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय. यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला. मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

Trending news