PAK vs NZ: पाक की शिकस्त से नाराज रिजवान, खोल दी टीम की पोल, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
Advertisement
trendingNow12646699

PAK vs NZ: पाक की शिकस्त से नाराज रिजवान, खोल दी टीम की पोल, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महज 5 दिन का समय बाकी है. इससे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों गहरा जख्म मिल गया है. कीवी टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. हार के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की पोल खोलकर रख दी है. 

 

Mohammad Rizwan

Pakistan vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महज 5 दिन का समय बाकी है. इससे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों गहरा जख्म मिल गया है. कीवी टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और खिताब अपने नाम कर लिया है. करारी हार के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम की पोल खोलकर रख दी है. पहले पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी में फुस्स नजर आई, इसके बाद गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग ने टीम का बंटाधार कर दिया. 

फेल हुए बाबर आजम

मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सभी की नजरें बाबर आजम पर थीं जो महज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मिडिल ऑर्डर ने जैसे-तैसे मैच में जान डाली और टीम को लड़ाकू स्कोर तक पहुंचाया. रिजवान ने 46 रन ठोके, सलमान आगा ने 45 जबकि तैय्यब ताहिर ने भी 38 रन की पारी खेली. लेकिन इनके विकेट के बाद पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. पाक टीम ने 242 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे, लेकिन फील्डिंग में टीम की लुटिया डूब गई. 

क्या बोले मोहम्मद रिजवान?

मोहम्मद रिजवान ने हार के बाद फील्डिंग को टारगेट किया. वहीं, खुद भी हार की जिम्मेदारी ले ली. उन्होंने कहा, 'हमने पहले बल्लेबाजी की क्योंकि हमें लगा कि पिच मुश्किल होगी और ऐसा ही हुआ. इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है. सलमान और मुझे 3 विकेट खोने के बाद साझेदारी बनानी थी. हम 260 के करीब पहुंच रहे थे. मैं गलत समय पर आउट हो गया. फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. यह एक ऐसा विभाग है जहां हमें सुधार करना होगा. अबरार फील्डिंग में शानदार है, बाकी खिलाड़ियों को भी उससे आगे निकलना होगा. पहले बल्लेबाजी का दबाव भी कम करना चाहता था.'

ये भी पढ़ें... RCBW vs GGTW: मंधाना का नहीं चला बल्ला... RCB के 2 बल्लेबाजों ने मचा दिया तहलका, पहले मैच में रॉयल जीत

19 फरवरी को फिर टक्कर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ही कराची में खेला जाएगा. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम इस मैच में कीवियों से बदला लेना चाहेगी. इसके बाद पाकिस्तान को भारत से महामुकाबले के लिए दुबई जाना पड़ेगा. 23 फरवरी को दोनों टीमें दुबई में भिड़ेंगी. 

Trending news