PBKS vs GT Highlights: फिर चला तेवतिया का जादू, बचाई गुजरात की लाज, पंजाब की लगातार चौथी हार
Advertisement
trendingNow12215140

PBKS vs GT Highlights: फिर चला तेवतिया का जादू, बचाई गुजरात की लाज, पंजाब की लगातार चौथी हार

PBKS vs GT Live: सुपर संडे में पहला रोमांचक मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच देखने को मिला. दूसरे मुकाबले में पंजाब और गुजरात की टीमें भिड़ी. पंजाब के होम ग्राउंड पर गुजरात ने अपना जलवा बिखेरा. पिछले मैच में हार के बाद गुजरात की टीम ने 3 विकेट से पंजाब को रौंद दिया है.

shikhar dhawan and shubman gill (IPL)
LIVE Blog

PBKS vs GT Live: सुपर संडे में पहला रोमांचक मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच देखने को मिला. दूसरे मुकाबले में पंजाब और गुजरात की टीमें भिड़ी. पंजाब के होम ग्राउंड पर गुजरात ने अपना जलवा बिखेरा. पिछले मैच में हार के बाद गुजरात की टीम ने 3 विकेट से पंजाब को रौंद दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम को पिछले मैच में दिल्ली से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम वापसी कर चुकी है. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. युवा ऑलराउंडर साई सुदर्शन ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, राशिद और मोहित के खाते 2-2 विकेट लगे. बात करें बैटिंग की, तो 143 रन का पीछा करते हुए शुभमन गिल (35), साई सुदर्शन (31) और राहुल तेवतिया (36) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को 5 रन रहते जीत दिला दी.

डबल हेडर के पहले मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर ने होम ग्राउंड पर महज 1 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार और विल जैक्स ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन टीम को दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी के सामने 223 रन का लक्ष्य रखा था. विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, केकेआर की तरफ से फिल साल्ट (48) और श्रेयस अय्यर (50) ने शानदार बैटिंग की. वहीं, गेंदबाजी में 3 विकेट लेकर आंद्रे रसेल आरसीबी की जीत के सामने दीवार बने.

 

21 April 2024
22:40 PM

PBKS vs GT Live Score: गुजरात ने 3 विकेट से जीता मैच

गुजरात की टीम ने 3 विकेट रहते 143 रन के आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया है. पंजाब को होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की तरफ से राहुल तेवतिया ने शानदार बैटिंग की.

22:25 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब ने कसा शिकंजा, 97/4 स्कोर

पंजाब की टीम के गेंदबाजों ने फंदा कसना शुरू कर दिया है. चौथे विकेट के रूप में टीम को साई सुदर्शन का विकेट मिला है. सुदर्शन 31 रन बनाकर पंजाब के कप्तान सैम करन की डिलीवरी का शिकार हुए. टीम को जीत के लिए 42 रन की दरकार है. 

22:00 PM

PBKS vs GT Live Score: शुभमन गिल भी आउट, 77/2 स्कोर

पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टन तुरुप का इक्का साबित होते नजर आए. उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल को 35 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब डेविड मिलकर का भी शिकार कर लिया है. 

21:17 PM

PBKS vs GT Live Score: गुजरात को पहला झटका, साहा हुए आउट

गुजरात ने पॉवर प्ले में अपने सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का अहम विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. पॉवर प्ले के खत्म होने तक गुजरात ने 44 रन बना लिए हैं. 

20:45 PM

PBKS vs GT Live Score: आशुतोष भी आउट

पंजाब किंग्स की टीम मुश्किल में है. गुजरात के गेंदबाजों ने पंजाब की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. आशुतोष शर्म के रूप में छठा झटका लगा. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. अब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर हरप्रीत भाटिया बल्लेबाजी करने आए हैं. 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 93/6 है. 

20:28 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब ने गुजरात को दिया 143 रन का लक्ष्य

पंजाब की टीम गुजरात के खिलाफ अपने ही गढ़ में लड़खड़ाती नजर आई है. प्रभसिमरन सिंह और हप्रीत बरार ने सूझ बूझ भरी पारियां खेली. इन पारियों की बतौलत पंजाब स्कोरबोर्ड पर 142 रन टांगने में सफल हुई है. गुजरात के सामने 143 रन का आसान लक्ष्य है.

 

20:17 PM

PBKS vs GT Live: लिविंगस्टन भी आउट, 78/4 स्कोर

गुजरात की टीम ने पूरी तरह मुकाबले में शिकंजा कस लिया है. करन के बाद लिविंगस्टन ने भी महज 6 रन पर अपना विकेट गंवा दिया है. 100 से पहले ही पंजाब ने अपने 4 विकेट खो दिए हैं. 

20:03 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब में विकेटों की पतझड़, 67/3 स्कोर

गुजरात के खिलाफ पंजाब की शुरुआत बेहद खराब अंदाज में हुई है. पंजाब ने दो ओवर में दो विकेट खो दिए हैं. कप्तान सैम करन भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 67 रन के स्कोर पर पंजाब को तीसरा झटका लगा.

19:51 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब को पहला झटका, 52/1 स्कोर

गुजरात की टीम को पहली सफलता प्रभसिमरन सिंह के रूप में मिली है. मोहित शर्मा की शानदार डिलीवरी पर प्रभसिमरन सिंह मात खा गए. पॉवर प्ले में गुजरात को पहला विकेट मिला. अब सैम करन का साथ राइली रूसो देने उतरे हैं. 

19:10 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब की सूझ-बूझ भरी शुरुआत, 27/0 स्कोर

गुजरात के खिलाफ होम ग्राउंड पर पंजाब ने सूझ-बूझ भरी शुरुआत की है. टीम ने 2 ओवर खत्म होने के बाद 27 रन बना लिए हैं. कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह रंग जमाते नजर आ रहे हैं.

19:07 PM

PBKS vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

GT: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा.

PBKS: सैम कुरन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

19:03 PM

PBKS vs GT Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, पहले बैटिंग

पंजाब के मौजूदा कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाला किया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम पहले गेंदबाजी करती नजर आएगी. 

 

Trending news