IND vs ENG 4th T20I Live Score: हार्दिक-दुबे का बल्ला... फिर गेंदबाजों का प्रहार, आखिरी ओवर में भारत की रोमांचक जीत
Advertisement
trendingNow12625585

IND vs ENG 4th T20I Live Score: हार्दिक-दुबे का बल्ला... फिर गेंदबाजों का प्रहार, आखिरी ओवर में भारत की रोमांचक जीत

India vs England 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाजी टीम इंडिया ने मारी. हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) के अर्धशतकों से भारत ने 181 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को 166 रन पर समेटकर मैच जिता दिया.

 

India vs England Live
LIVE Blog

India vs England 4th T20I Highlights: पुणे में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) के अर्धशतकों से भारत ने 181 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में मेहमान को 166 रनों पर ढेर कर भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज लॉक कर ली.

रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटका. हैरी ब्रूक (51) और बेन डकेट (39) ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इससे पहले इंग्लैंड के साकिब महमूद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, लेकिन हार्दिक-दुबे ने अंतिम ओवरों में भारत को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया. सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में 2 फरवरी को खेला जाएगा.

31 January 2025
22:36 PM

IND vs ENG Live Score: आखिरी ओवर में जीता भारत

भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड को ऑलआउट करते हुए 15 रन से जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड को 20वें ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और आखिरी विकेट बचा था. अर्शदीप सिंह ने ओवर की चौथी गेंद पर साकिब महमूद को आउट कर भारत को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटका.

22:25 PM

IND vs ENG Live Score: जीत से दो विकेट दूर भारत

टीम इंडिया जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है. हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने भारत की शानदार वापसी करा दी है. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 157/8 है. आखिरी दो गेंदों पर इंग्लैंड को जीत के लिए 25 रन चाहिए. इंग्लैंड को यहां से जिताने के दारोमदार आदिल रशीद (8*) और जेमी ओवरटन (13*) पर है.

22:25 PM
22:10 PM
22:10 PM

IND vs ENG Live Score: वरुण ने भारत की कराई वापसी

वरुण चक्रवर्ती एक ओवर में दो विकेट चटकाकर भारत की मैच में वापसी करा दी है. पारी का 15वां ओवर लेकर आए वरुण ने पहले तूफानी बैटिंग कर रहे हैरी ब्रूक को आउट किया. इसके बाद ब्रायडन कार्स को विकेट लेकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया. ब्रुक 26 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कार्स खाता खोलने में कामयाब नहीं रहे. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 133/6 है. जीत के लिए इंग्लैंड को 30 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है.

21:44 PM

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज आउट

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 86/3 है. अक्षर पटेल ने फिल साल्ट (23) और फिर बिश्नोई ने मैच का अपना दूसरा विकेट झटकते हुए जोस बटलर (2) को आउट कर दिया. क्रीज पर लियाम लिविंग्स्टन और हैरी ब्रूक की जोड़ी है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी 60 गेंदों में 96 रनों की दरकार है.

21:25 PM

IND vs ENG Live Score: भारत को मिला पहला विकेट

रवि बिश्नोई ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर बेन डकेट को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है. डकेट तेज बैटिंग कर रहे थे. वह 19 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 62/1 है. फिल साल्ट (22*) का साथ देने कप्तान जोस बटलर आए हैं. 

21:10 PM

IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

182 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और फिल साल्ट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. 3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर स्कोर 32 रन है. डकेट 18 रन और साल्ट 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

20:11 PM

IND vs ENG Live: हार्दिक की पारी समाप्त

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए. उन्होंने अर्धशतक ठोक टीम इंडिया को पटरी पर ला दिया. लेकिन फिफ्टी ठोकते ही विकेट गंवा बैठे. हार्दिक ने महज 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था. अब शिवम दुबे भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. 

20:01 PM

IND vs ENG Live: भारत के 100 रन पूरे, दुबे-हार्दिक मोर्चे पर

टीम इंडिया ने जैसे-तैसे 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. रिंकू सिंह के विकेट के बाद शिवम दुबे ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. दूसरे छोर पर उनका साथ हार्दिक पांड्या दे रहे हैं. 

19:41 PM

IND vs ENG Live: रिंकू सिंह ने भी हुए आउट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने 30 रन की पारी खेली और टीम को 100 के करीब पहुंचाने में अपना योगदान दिया. अब हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे क्रीज पर स्कोर को बूस्ट करने में लगे हुए हैं. 

19:36 PM

IND vs ENG Live: अभिषेक शर्मा भी हुए आउट, मुश्किल में भारत

इंग्लिश टीम ने भारत पर शिकंजा कस लिया है. पिछले मैच में चमके आदिल रशीद ने अभिषेक शर्मा को अपने जाल में फंसाया. भारतीय टीम का स्कोर 65 पर चार हो चुका है. अब रिंकू सिंह पर सभी की नजरें हैं. 

19:15 PM

IND vs ENG Live: रिंकू-अभिषेक ने संभाला मोर्चा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. इंग्लिश टीम मैच में शिकंजा कसती नजर आ रही है. 

19:09 PM

IND vs ENG Live: एक ओवर 3 विकेट, शाकिब महमूद ने मचाई तबाही

पुणे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज शाकिब महमूद ने विकेटों की तबाही मचा दी है. पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए महमूद ने एक ओवर में 3 विकेट झटक दिए. भारत ने महज 12 के स्कोर पर  अपने तीन टॉप बल्लेबाज खो दिए हैं.

18:44 PM

IND vs ENG Live: टीम इंडिया को लगातार दो झटके

टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया है. संजू सैमसन का फ्लॉप शो बरकरार रहा. इस मैच में भी सैमसन महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तिलक वर्मा बैटिंग करने आए और पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. 

18:38 PM

IND vs ENG Live: इंग्लैंड की प्लेइंग-XI

फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

18:33 PM

IND vs ENG Live: भारत की प्लेइंग-XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

 

18:23 PM

IND vs ENG 4th Live: इंग्लैंड ने जीता टॉस

चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी.

17:34 PM

IND vs ENG Live: पुणे में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 पुणे में हो रहा है. दोनों टीमें साल 2012 में इस यहां टकराई थी. टीम इंडिया ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी. भारत को इस मैदान पर दो जीत जबकि दो हार झेलनी पड़ी हैं. 

 

Trending news