India vs England 4th T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मैच में बाजी टीम इंडिया ने मारी. हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) के अर्धशतकों से भारत ने 181 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को 166 रन पर समेटकर मैच जिता दिया.
Trending Photos
India vs England 4th T20I Highlights: पुणे में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) के अर्धशतकों से भारत ने 181 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में मेहमान को 166 रनों पर ढेर कर भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज लॉक कर ली.
रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने शानदार बॉलिंग करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले. अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटका. हैरी ब्रूक (51) और बेन डकेट (39) ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इससे पहले इंग्लैंड के साकिब महमूद ने एक ओवर में तीन विकेट लेकर भारत के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया, लेकिन हार्दिक-दुबे ने अंतिम ओवरों में भारत को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया. सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में 2 फरवरी को खेला जाएगा.