शतक पर शतक… रनों की आग उगलने वाले करुण नायर का बड़ा खुलासा, कातिलाना फॉर्म का बताया कारण
Advertisement
trendingNow12604681

शतक पर शतक… रनों की आग उगलने वाले करुण नायर का बड़ा खुलासा, कातिलाना फॉर्म का बताया कारण

भारत के बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में रनों की आग उगल रहे हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में करुण नायर ने 44 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए.

शतक पर शतक… रनों की आग उगलने वाले करुण नायर का बड़ा खुलासा, कातिलाना फॉर्म का बताया कारण

भारत के बल्लेबाज करुण नायर इन दिनों तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं. करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में रनों की आग उगल रहे हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में करुण नायर ने 44 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अभी तक 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं. करुण नायर ने इस दौरान 5 शतक ठोके हैं. मजे की बात ये रही कि अब खुद करुण नायर का कहना है कि उन्होंने मजाक में ऐसा कुछ किया. चाहे जो भी कारण हो, करुण नायर का यह प्रदर्शन इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था.

करुण नायर का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले दो से तीन दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. सेलेक्टर्स करुण नायर के नाम पर भी विचार कर सकते हैं. अपनी घातक फॉर्म को लेकर करुण नायर ने रिएक्शन दिया है. करुण नायर ने ESPNcricinfo के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे हर एक पारी में शतक बनाने की जरूरत है, ताकि मैं लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकूं. मुझे लगता है कि रॉबी (रॉबिन उथप्पा) के साथ उस बातचीत में मैंने अनजाने में ऐसा कुछ किया होगा, और अब यह सच हो रहा है.'

कातिलाना फॉर्म का बताया कारण

करुण नायर ने कहा, 'मैं थोड़ा दुखी था. इंग्लैंड में रन बनाने और विदर्भ को फाइनल (2023-24 रणजी) में पहुंचाने के लिए लगभग 700 रन बनाने के बाद मुझे लगा कि मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए मौका मिल सकता है. शुरू में रणजी सीजन के पहले भाग में मैं उन मौकों के बारे में सोचता रहा, जो मैंने गंवा दिए थे, क्योंकि मैं अपनी कुछ अच्छी शुरुआतों को भुना नहीं पाया था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में आते-आते मैं इस बारे में पूरी तरह से भूल गया था, लेकिन मैंने खेलना जारी रखा और शतक बनाना जारी रखा.'

शतक पर शतक लग रहे

करुण नायर ने 23 दिसंबर 2024 को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रन बनाकर विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की और फिर तीन दिन बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. चंडीगढ़ के खिलाफ अगले मैच में करुण नायर ने नाबाद 163 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में अब तक का उनका सर्वोच्च स्कोर है. तमिलनाडु के खिलाफ चौथे मैच में करुण नायर ने 31 दिसंबर 2024 को 111 रन बनाकर नए साल का जश्न शानदार अंदाज में मनाया. उत्तर प्रदेश के खिलाफ अगले मैच में, नायर ने 112 रन बनाए और टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुए. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी नहीं की, इससे पहले रविवार (12 जनवरी) को एक और शतक बनाया और इसके बाद 16 जनवरी को सेमीफाइनल में 88 रन बनाकर नाबाद रहे.

Trending news