इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो उपलब्धि नाम की, जो टीम इंडिया के खिलाफ दुनिया का कोई बल्लेबाज अब तक हासिल नहीं कर सका.
Trending Photos
Jos Buttler: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मैच में तिलक वर्मा की बदौलत भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज की, जिससे टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बनाई. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज ने एक ऐसी उपलब्धि नाम की, जो भारत के खिलाफ दुनिया का कोई बल्लेबाज हासिल नहीं कर सका है.
भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बटलर
दूसरे टी20 मैच की शुरुआत से पहले जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में 566 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने 45 रन की पारी खेली. इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान के अब भारत के खिलाफ 611 टी20 रन हो गए हैं, जिससे वह इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 600 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. बटलर ने मैच में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बैटिंग दिखाते हुए 30 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने
जोस बटलर भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़कर भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ 592 रन बनाए हैं.
भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
जोस बटलर- 611
निकोलस पूरन- 592
ग्लेन मैक्सवेल- 574
डेविड मिलर- 524
आरोन फिंच- 500
इंग्लैंड के कप्तान के नाम निकोलस पूरन के साथ टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी है. अगर वह मैच में 5 रन और बनाने में कामयाब होते तो पूरन को पीछे छोड़ते हुए भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते.