जसप्रीत बुमराह हैं फिट, चैंपियंस ट्रॉफी से किसने कर दी छुट्टी? NCA रिपोर्ट से मची खलबली
Advertisement
trendingNow12642956

जसप्रीत बुमराह हैं फिट, चैंपियंस ट्रॉफी से किसने कर दी छुट्टी? NCA रिपोर्ट से मची खलबली

Jasprit Bumrah: 12 फरवरी की सुबह भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर से शुरू हुई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर सुन फैंस सहम गए. लेकिन जब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की रिपोर्ट आई तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. पता चला फिट होने पर भी बुमराह बाहर हैं.

 

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: 12 फरवरी की सुबह भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर से शुरू हुई. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर सुन फैंस सहम गए. लेकिन जब नेशनल क्रिकेट एकेडमी की रिपोर्ट आई तो सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. खबर है कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं और इसके बावजूद मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से उन्हें बाहर रखा गया है. आईए जानते हैं कि आखिर ये फैसला किसका था?

फिट हैं जसप्रीत बुमराह

एनसीए, जहां इंजर्ड खिलाड़ी फिजियो की देखरेख में रिहैब करते हैं. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए ने बुमराह को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया था. हालांकि, मैच फिटनेस एक पूरी तरह से अलग बेंचमार्क चिंता का विषय था. रिपोर्ट की मानें तो बुमराह ने अभी तक प्रतिस्पर्धी माहौल में पूरी तीव्रता से गेंदबाजी नहीं की है, जिसके चलते टूर्नामेंट में उन्हें उतारना रिस्क से कम नहीं था. 

किसका था फैसला?

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'बुमराह की स्कैन रिपोर्ट साफ थी और उन्होंने अपना पुनर्वास पूरा कर लिया था. हालांकि, एनसीए ने अंतिम निर्णय चयनकर्ताओं पर छोड़ दिया क्योंकि उनका अभी तक मैच की स्थिति में परीक्षण नहीं हुआ था.' अजीत अगरकर की अध्यक्षा वाली चयन समिति ने उन्हें बाहर बिठाने का फैसला किया.

ये भी पढे़ं... बाबर आजम ने खतरे में डाला 'विराट' रिकॉर्ड, इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा, कोहली भी हुए फेल

बुमराह की जगह कौन?

11 फरवरी की रात बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी में बदलाव का अपडेट दे दिया था. जसप्रीत बुमराह को इंजर्ड बताते हुए बीसीसीआई ने उनके स्थान पर हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वाड से बाहर कर दिया गया बल्कि उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला. शिवम दुबे भी मेगा इवेंट के लिए दुबई का दौरा नहीं करेंगे. 

भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती

Trending news