IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. लेकिन दूसरे वनडे में दीपक को टीम से बाहर कर दिया गया. इस फैसले पर क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.
Trending Photos
IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. पहले मैच को टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से 10 विकेट से अपने नाम किया. इस मैच के हीरो दीपक चाहर रहे थे और उन्होंने अपनी वापसी पर तीन विकेट झटक लिए. लेकिन दूसरे वनडे में दीपक को टीम से बाहर कर दिया गया. इस फैसले पर क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.
चाहर को कर दिया गया बाहर
कप्तान केएल राहुल ने दूसरे मैच में की प्लेइंग इलेवन से दीपक चाहर को बाहर कर दिया है. जबकि चाहर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. पिछले मैच में तीन विकेट लेकर वह टीम इंडिया की जीत की धुरी बने थे. अब उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. राहुल ने बहुत ही चौंकाने वाला फैसला लिया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान राहुल ने कहा कि कुछ दिन पहले की तुलना में पिच बेहतर और काफी सख्त दिख रही है. लेकिन चाहर को बाहर करने का फैसला फैंस को थोड़ा अटपटा लगा.
फैंस हुए नाराज
कप्तान राहुल के इस फैसले से टीम इंडिया के फैंस काफी नाराज हैं. लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में दीपक को क्यों बाहर किया. दीपक के फिर से चोटिल होने पर भी सवाल पूछे जा रहे हैं. दीपक ने 7 महीने के बाद टीम इंडिया के लिए वापसी की थी.
2nd ODI #ZIMvIND
Deepak Chahar is rested just after one match! Is he injured again? pic.twitter.com/pMTZlcRW75— Anushmita (@anushmita7) August 20, 2022
Deepak Chahar WTF #ZIMvIND #Cricket
— (@KabeerAryan18) August 20, 2022
Kl Rahul ko tum log kyu itna bura bol rhe ho pehle series win karega and waha ki pitch slow hai isliye pehle bowling barabar hai.
Deepak chahar ko rest diya hai just chill.#KLRahul— Kl Rahul popa (@dsnahar2004) August 20, 2022
अपने दम पर जिताया था मैच
दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चटका सकें. उन्होंने पहले वनडे में जिम्बाब्वे के टॉप ऑर्डर की कमर ही तोड़कर रख दी थी. चाहर ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की थी और घातक गेंदबाजी कर सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन उन्हें बिना किसी वजह से बाहर कर दिया गया.