India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के लिए कमर कस ली है. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. नेट्स में इस मुकाबले के लिए भारत ने जमकर पसीना बहाया, लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है. यदि भविष्यवाणी सच साबित हुई तो भारत को योजना भी बदलनी पड़ सकती है.
Trending Photos
India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के लिए कमर कस ली है. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. नेट्स में इस मुकाबले के लिए भारत ने जमकर पसीना बहाया, लेकिन इस मैच में बारिश विलेन बन सकती है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई तो भारत को योजना भी बदलनी पड़ सकती है.
स्पिनर्स के भरोसे भारत
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम 5 स्पिनर्स हैं, जिसमें से तीन के साथ टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतर सकती है. लेकिन ये प्लान भारत को बदलना पड़ सकता है क्योंकि दुबई शहर में बरसात होना किसी चमत्कार से कम नही है. यहां अक्सर कृतिम बारिश भी कराई जाती है. 20 फरवरी को भी दुबई में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
18 फरवरी को झमाझम बारिश
चैंपियंस ट्रॉफी के एक दिन पहले यानि 18 फरवरी को झमाझम बारिश हुई. पूरा शहर भीगा नजर आया. वहीं, 20 फरवरी को लेकर है मौसम विभाग से बड़ा अपडेट देखने को मिल रहा है. यहां भी बारिश मुकाबले का खेल खराब कर सकती है. हालांकि, 20 फरवरी को रुक-रुककर संभावना है.
ये भी पढ़ें... PAK vs NZ: पाकिस्तान में ऑन कैमरा 'बेईमानी', लाइव मैच में नहीं दिया गया चौका, देखते रह गए बल्लेबाज
भारत का पलड़ा भारी
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि, बांग्लादेश टीम घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में मात दे चुकी है. नेट्स में टीम इंडिया के धुरंधर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले शानदार नजर आए. कोहली-रोहित समेत खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.