IND vs ENG: चौथे टी20 की भारतीय Playing-11 में 3 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव ने इनका काट दिया पत्ता
Advertisement
trendingNow12625701

IND vs ENG: चौथे टी20 की भारतीय Playing-11 में 3 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव ने इनका काट दिया पत्ता

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुन्दर नहीं खेल रहे हैं.

IND vs ENG: चौथे टी20 की भारतीय Playing-11 में 3 बड़े बदलाव, सूर्यकुमार यादव ने इनका काट दिया पत्ता

IND vs ENG 4th T20 Playing-11: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीरीज में 2-1 से आगे चल रही टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीत पर हैं, जिससे वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. इंग्लैंड की टीम ने मैच जीतने के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. साकिब महमूद और जेकब बेथल को शामिल किया गया है. भारत की प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव हुए हैं. मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुन्दर को इस मैच में खेलने के लिए जगह नहीं मिली है.

टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव

टॉस के वक्त टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'यह सब यहां आकर और बढ़िया क्रिकेट खेलने के बारे में है. बुनियादी बातों पर टिके रहें. हम राजकोट में खेल चुके हैं. उम्मीद है कि हम इस भीड़ के लिए एक मनोरंजक शो पेश करेंगे.' पिच को लेकर उन्होंने कहा, 'थोड़ा सूखा है, बोर्ड पर रन लगाएंगे और उसे डिफेंड करेंगे.' प्लेइंग-11 में बदलावों पर सूर्या ने कहा, 'शमी की जगह अर्शदीप, जुरेल की जगह रिंकू और वाशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे टीम में आए हैं.'

6 महीने बाद शिवम दुबे की वापसी

विस्फोटक बल्लेबाज के लिए माहिर शिवम दुबे 6 महीने बाद भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2024 को उन्होंने पिछला टी20 मैच खेला था. वहीं, रिंकू सिंह फिट होकर टीम में लौटे हैं. रिंकू सिंह ने सीरीज का पहला मैच खेला था, जिसके बाद दूसरा और तीसरा मैच मिस कर गए. 

टॉस जीतकर क्या बोले बटलर

इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने टॉस जीतकर कहा, 'हम आज शाम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं. ऐसा लगता है कि माहौल पहले से ही बहुत बढ़िया है, सीरीज अच्छी तरह से तैयार है. पिछले मैच के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं, हमें अभी भी सुधार करने की जरूरत है, लेकिन जीत से खुश हूं. ओस के साथ ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा अनिश्चित हूं कि ओस आएगी या नहीं. दो बदलाव हैं - वुड की जगह महमूद, स्मिथ की जगह बेथल.'

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

Trending news