India vs Australia 4th Test Highlights: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में हार गई. मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test Highlights: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में हार गई. मेलबर्न में टीम इंडिया को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. पर्थ में भारत पहला टेस्ट जीता था. इसके बाद कंगारू टीम ने जोरदार वापसी की और सीरीज में लीड बना ली. उसे एडिलेड में जीत मिली थी और ब्रिस्बेन में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. अब सिडनी में सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के पास सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका होगा.
दूसरी पारी में 155 रन पर सिमटा भारत
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 340 रन का टारगेट दिया था. इसके जबाव में भारत दूसरी पारी में 79.1 ओवर में 155 रन पर सिमट गया. कंगारू टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए तो ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त मिली. पैट कमिंस की टीम ने दूसरी पारी में 234 रनों बनाकर भारत के सामने 340 रनों का टारगेट रखा. भारत इससे पहले 2011 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारा था. उसके बाद 2014 में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. 2018 और 2020 में टीम इंडिया को जीत मिली थी.
#TeamIndia fought hard
Australia win the match
Scorecard https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/n0W1symPkM
— BCCI (@BCCI) December 30, 2024
रोहित और विराट फेल
भारत के दो दिग्गजों बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है. विराट और रोहित दोनों पारियों में फेल हो गए. यह 2024 में भारत का आखिरी टेस्ट मैच था. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सिडनी में खेलेगी. रोहित पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, विराट कोहली ने पहली पारी 36 रन बनाए थे. वह दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली लेंगे संन्यास? टेस्ट में शर्मनाक रहा 2024, रिकॉर्ड देख पीट लेंगे सिर
यशस्वी के आउट होने पर बवाल
भारत के 6 विकेट पर 130 रन पर गिर चुके थे. यहां से यशस्वी और वॉशिंगटन सुंदर के ऊपर मैच बचाने की जिम्मेदारी थी. यशस्वी और सुंदर ने मिलकर 45 गेंदों का सामना किया और 10 रन की साझेदारी की थी. पैट कमिंस ने 71वें ओवर में यशस्वी को आउट कर मैच को पलट दिया. उनके बाउंसर पर भारतीय ओपनर ने बल्ला चला दिया. गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में गई. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. कमिंस ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रीप्ले में यह दिख रहा था कि बॉल यशस्वी के बल्ले और ग्लव्स को छूकर कैरी के पास गई थी. हालांकि, स्निकोमीटर में कहीं से ऐसा नहीं लगा कि गेंद कहीं भी लगी है. थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर को नजरअंदाज करते हुए अपनी आंखों पर भरोसा किया और यशस्वी को आउट करार दिया. इसके बाद मैदान और सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज नजर आए.
Third Umpire giving the decision on Yashasvi Jaiswal. pic.twitter.com/HVYzaNkLlf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2024
पंत के आउट होने से पलटा मैच
भारतीय टीम एक समय 33 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. रोहित 9 और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल खाता नहीं खोल पाए. यहां से ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने 197 गेंद पर 88 रन की साझेदारी की. पंत 104 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. पार्टटाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की गेंद पर सिक्स मारने के प्रयास में वह आउट हो गए. मिचेल मार्श ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया. इस शॉट की आवश्यकता नहीं थी. पंत ने गलत समय पर गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से भारी हो गई.
ये भी पढ़ें: OUT या NOT OUT...यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा बवाल, क्या टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी?
फेल हो गए शतकवीर नीतीश
पहली पारी में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी दूसरी पारी में फेल हो गए. वह 5 गेंद पर 1 रन ही बना सके. नाथन लियोन की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया. आकाश दीप 7 रन बनाकर आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खाता नहीं खोल सके. वॉशिंगटन सुंदर ने 45 गेंद पर नाबाद 5 रन बनाए. वह अंत तक संघर्ष करते रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर किसी का साथ नहीं मिला.