ICC Awards: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को इनाम दिया. महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की घातक ऑलराउंडर अमेलिया केर का बोलबाला देखने को मिला. आईसीसी ने उन्हें महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी का विजेता घोषित किया है.
Trending Photos
ICC Awards: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स को इनाम दिया. महिला क्रिकेट में न्यूजीलैंड की घातक ऑलराउंडर अमेलिया केर का बोलबाला देखने को मिला. आईसीसी ने उन्हें महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी का विजेता घोषित किया है. अमेलिया केर ने सभी फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से विरोधी टीमों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया.
टी20 में किया शानदार प्रदर्शन
टी20 फॉर्मेट की बात करें तो अमेलिया केर ने 15.55 की औसत से 387 रन बनाए. वहीं, गेंद से उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए. फिर भी विश्व कप अभियान के दौरान उनकी प्रतिभा सबसे अधिक स्पष्ट थी. केर ने एक ही सीजन में सबसे अधिक विकेट (15) का नया रिकॉर्ड बनाया. फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम को खिताबी जीत दिलाई और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड भी हासिल किया.
केर ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
टी20 ही नहीं, उन्होंने वनडे में भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 33.00 की औसत से 264 रन बनाए और 14 विकेट लिए, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट शामिल हैं. आईसीसी के इस अवॉर्ड की रेस में 24 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ट, श्रीलंका की चामरी अथापथु और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड भी शामिल थीं. लेकिन केर को इसके लिए चुना गया.
ये भी पढ़ें... रोहित शर्मा समेत 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता! मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे अगला मैच, जानें क्या है वजह?
क्या बोली अमेलिया केर?
अमेलिया केर ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, 'आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ा सम्मान है. मुझे लगता है कि मेरे लिए व्यक्तिगत पुरस्कार कुछ ऐसा नहीं है जिसके बारे में आप ज्यादा सोचते हैं, लेकिन यह एक बेहद खास पुरस्कार है.'
उन्होंने आगे कहा, 'न्यूजीलैंड के लिए योगदान दे पाना अच्छा है, मुझे लगता है कि कोई भी क्रिकेटर यही चाहता है कि वह कड़ी मेहनत करे और अपने साथियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करे. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मुझे वह हासिल करने में मदद की है जो मैंने हासिल किया है और मैं अपने आस-पास मौजूद समर्थन नेटवर्क के लिए बहुत आभारी हूं.'