ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भी नहीं हुआ है और फाइनल को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो चुकी है. न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने मेगा इवेंट की खिताबी जंग के लिए दो टॉप टीमों पर मुहर लगा दी है. मजे की बात है कि इन दोनों ही टीमों में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया का नाम नहीं है.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज भी नहीं हुआ है और फाइनल को लेकर भविष्यवाणी शुरू हो चुकी है. न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी ने मेगा इवेंट की खिताबी जंग के लिए दो टॉप टीमों पर मुहर लगा दी है. मजे की बात है कि इन दोनों ही टीमों में नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया का नाम नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया का टिकट लगभग पक्का ही बता दिया है जो 20 फरवरी को अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
किन टीमों के बीच होगा फाइनल?
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होने जा रहा है. उद्घाटन मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. बात करें फाइनल की तो 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताबी जंग में लड़ती नजर आएंगी. यह हम नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी का कहना है.
क्या बोले टिम साउदी?
टिम साउदी ने फाइनल मुकाबले की भविष्यवाणी करते हुए कहा, 'यह शानदार रहेगा, जब वर्ल्ड के इवेंट्स की बात आती है तो भारत एक मजबूत पक्ष है और हमेशा अंत तक रहता है. इसलिए हां, मुझे यकीन है कि वे पूरे टूर्नामेंट में एक खतरनाक टीम की तरह आगे बढ़ेंगे. उम्मीद है कि न्यूजीलैंड भी वहां होगा. मुझे उम्मीद है कि भारत- न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचेगा.'
ये भी पढ़ें... जब चैंपियंस ट्रॉफी में चला धोनी का मास्टर माइंड, अश्विन के कंधे पर रखकर चलाई 'बंदूक', जीत को तरसा इंग्लैंड
ट्राई सीरीज में जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में खेली गई ट्राई सीरीज में जीत की इबारत लिख दी है. साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी और जब फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ी तो खिताब ही जीत लिया. पाकिस्तान को कराची में न्यूजीलैंड ने ढेर कर दिया. अब 19 फरवरी को ये टीम पाकिस्तान को कराची में एक बार फिर टक्कर देगी, देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है.