IND vs ENG : 'मैंने प्लान बनाया कि..' रोहित की 'मास्टर ट्रिक' आई काम, मैच के बाद खोला इंग्लैंड की धुनाई का राज
Advertisement
trendingNow12639676

IND vs ENG : 'मैंने प्लान बनाया कि..' रोहित की 'मास्टर ट्रिक' आई काम, मैच के बाद खोला इंग्लैंड की धुनाई का राज

India vs England: इंग्लैंड को टी20 में जख्म देने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. भारत ने कटक में हुए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई. मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोकी. लेकिन फ्लॉप शो के बीच यह कैसे हुआ इसका राज हिटमैन ने बाद में खोला. 

 

Rohit Sharma

India vs England 2nd ODI: इंग्लैंड को टी20 में जख्म देने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है. भारत ने कटक में हुए दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई. न सिर्फ मैच में जीत की गुड न्यूज फैंस तक पहुंची बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म की टेंशन भी खत्म हो चुकी है. मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोकी. लेकिन फ्लॉप शो के बीच यह कैसे हुआ इसका राज हिटमैन ने बाद में खोला. उन्होंने मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड भी जीता. 

रोहित ने ठोकी आतिशी सेंचुरी

रोहित शर्मा ने कटक में इंग्लैंड की जमकर क्लास ली. उन्होंने 90 गेंद में 12 चौके और 7 छक्के जड़े और 119 रन की जबरदस्त पारी खेली. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है जिससे पहले रोहित शर्मा की फॉर्म सवालिया निशान बनी हुई थी. नजरें कोहली पर भी थीं, लेकिन मुकाबले में विराट बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे.

ये भी पढ़ें.. रोहित शर्मा ने तो शतक से इतिहास रच दिया, सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो रिकॉर्ड तोड़ डाले

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित ने मैच के बाद कहा, 'मैंने वास्तव में इस बारे में टुकड़ों में सोचा कि मैं कैसे बल्लेबाजी करना चाहता हूं. यह 50 ओवर का प्रारूप है, टी-20 प्रारूप से थोड़ा लंबा और टेस्ट क्रिकेट से थोड़ा छोटा है, टेस्ट क्रिकेट से बहुत छोटा. लेकिन जाहिर है कि आपको अभी भी इसे तोड़ना होगा और आकलन करना होगा कि आपको नियमित अंतराल पर क्या करने की जरूरत है. और यही मैं करता रहा. यह एक बल्लेबाज के लिए महत्वपूर्ण था. जो जम जाता है उसे जितना संभव हो उतना गहराई से बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है और मेरा ध्यान इसी पर था.'

निराश रहे बटलर

सीरीज में टक्कर देने के लिए इंग्लैंड ने एड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन टीम का मिशन फेल रहा. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर निराश दिखे. उन्होंने कहा, 'हम बल्लेबाज़ी में अच्छी स्थिति में पहुंच रहे थे लेकिन हम इसे नहीं भुना पाए. अगर 350 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था. लेकिन रोहित ने कमाल की पारी खेली और वह काफी समय से ऐसा करते आ रहे हैं. हमने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अगर हम 330-350 तक पहुंच जाते तो उस स्कोर का बचाव कर सकते थे. हम बस सही दिशा में अपने कदम रखना चाहते हैं और सकारात्मक रहना चाहते हैं. 

Trending news