India vs England 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. मैच आखिरी तक तराजू पर रखा नजर आया. आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 31 रन की दरकार थी. हर्षित राणा ने 19वें ओवर में मैच में जान डाल दी और अंत में भारत ने 15 रन से मुकाबले को अपने नाम किया.
Trending Photos
India vs England 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में रोमांच का डबल डोज देखने को मिला. मैच आखिरी तक तराजू पर रखा नजर आया. आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 31 रन की दरकार थी. भारतीय खिलाड़ियों की सांसे अटकी थीं क्योंकि इंग्लिश ऑलराउंडर जेमी ओवर्टन घातक बैटिंग करते नजर आ रहे थे. लेकिन हर्षित राणा ने 19वें ओवर में मैच में जान डाल दी और अंत में भारत ने 15 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. राणा ने 19वें ओवर में ही जेमी ओवर्टन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. आखिरी ओवर में बची कसर अर्शदीप सिंह ने पूरी की और महज 166 के स्कोर पर इंग्लैंड टीम सिमट गई. पुणे में मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड ने जीता था टॉस
इंग्लिश टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत इतनी जबरदस्त थी मानों मुकाबला एकतरफा हो गया हो. भारत ने 100 रन से पहले ही अपने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था. लेकिन बैटिंग करने उतरे शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने मैच की काया को पलट दिया. दोनों ने आतिशी अंदाज में अर्धशतक ठोके. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 53 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और इतने ही छक्के थे. वहीं, शिवम दुबे ने 34 गेंद में 53 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके जबकि 2 छक्के थे. हालांकि, पारी के अंत में दुबे जेमी ओवर्टन की घातक बाउंसर का शिकार हो गए थे, जिसके चलते हर्षित राणा का डेब्यू हुआ.
भारत ने दिया था 182 रन का टारगेट
हार्दिक और दुबे की पारियों के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 182 रन का लक्ष्य रख दिया था. इंग्लिश टीम ने जबरदस्त अंदाज में आगाज किया. पिछले मैच के हीरो बेन डकेट ने 39 रन ठोक डाले, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद हैरी ब्रूक ने लगभग मैच को जिता ही दिया था, फिर वरुण चक्रवर्ती ने अपने ओवर में ब्रूक और ब्रेडन कोर्स का शिकार कर मुकाबले को तराजू पर रख दिया.
ये भी पढ़ें... IND vs ENG: एक मैच जीतकर इंग्लैंड की बत्ती गुल, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने बना दिया भुर्ता, सीरीज में अजेय बढ़त
जीती हुई बाजी हारा इंग्लैंड
आखिरी 2 ओवर में इंग्लैंड को 31 रन की दरकार थी. जेमी ओवर्टन ने मैच को जीत की तरफ ढकेला ही था कि हर्षित राणा 19वें ओवर में काल साबित हुए. उन्होंने न सिर्फ विकेट लिया बल्कि इंग्लैंड पर डबल प्रेशर डाल दिया. आखिरी ओवर में इंग्लिश टीम को 19 रन चाहिए थे और हाथ में महज एक विकेट था. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में विकेट लेकर मैच टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. भारत ने 3-1 से अजेय बढ़ा ली है और आखिरी मुकाबला दोनों टीमें 2 फरवरी को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी.