IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के आगाज में कुछ ही घंटे बाकी हैं. भारतीय टीम की प्लेइंग-XI के लिए सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इंग्लैंड ने महारथियों की फौज तैयार कर ली है. मंगलवार की दोपहर इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया. जिसमें एक खिलाड़ी 4 साल बाद वापसी करेगा.
Trending Photos
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के आगाज में कुछ ही घंटे बाकी हैं. भारतीय टीम की प्लेइंग-XI के लिए सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इंग्लैंड ने महारथियों की फौज तैयार कर ली है. मंगलवार की दोपहर इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया. जिसमें टीम के घातक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का भी नाम देखने को मिला है, जिन्होंने साल 2021 में आखिरी बार भारतीय जमीन पर टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
इंग्लैंड का घातक प्लेइंग-XI
इंग्लैंड की तरफ से एक घातक जोड़ी ओपनिंग करने उतरेगी. 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में होने वाले मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल सकता है. इंग्लैंड की टीम की तरफ से लंकाशायर के फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग करेंगे. वहीं नॉटिंघमशायर के बेन डकेट के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. कप्तान जोस बटलर तीसरे नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे. बात करें गेंदबाजी की तो जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह मिली है.
भारतीय टीम में फंसा पेंच
टीम इंडिया में अभी सस्पेंस बना हुआ है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी. वहीं, उप कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे. स्क्वाड में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है जो लगभग डेढ़ साल तक क्रिकेट से दूर रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-XI कैसी होती है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)