Unbreakable Cricket Record: विराट कोहली, वो नाम जो 'फैब-4' की श्रेणी में आता है. वहीं, रोहित शर्मा भी दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन टीम इंडिया के पास 2 ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो तिहरे शतक में मास्टर साबित हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है.
Trending Photos
Unbreakable Cricket Record: विराट कोहली, वो नाम जो 'फैब-4' की श्रेणी में आता है. वहीं, रोहित शर्मा भी दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन टीम इंडिया के पास 2 ऐसे बल्लेबाज भी हैं जो तिहरे शतक में मास्टर साबित हुए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के नाम ट्रिपल सेंचुरी का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है. दोनों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी की. लारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 3 तिहरे शतक जमाए थे.
दुनियाभर में चलता है नाम
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी ठोकने के मामले में दिग्गज चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा का नाम है. दोनों की खिलाड़ियों का खौफ इंटरनेशनल लेवल पर खासा फैला हुआ है. भले ही पुजारा मौजूदा समय में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने कई बड़े कारनामें कर दिखाए हैं. बात करें जडेजा की तो विरोधी टीमों को उनके लिए डबल मेहनत करनी पड़ती है. न जडेजा की बल्लेबाजी शक किया जा सकता है और गेंदबाजी में वह कभी भी मैच की काया पलट सकते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल
रवींद्र जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी में कमाल कर दिखाया. उनके नाम 3 ट्रिपल सेंचुरी हैं और बेस्ट स्कोर 331 रन का रहा है. साल 2012 में राजकोट के मैदान पर जडेजा ने ये यादगार पारी खेली थी. इन दिनों जडेजा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 12 विकेट झटके और टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी.
ये भी पढ़ें.. 18 मैच, 100 विकेट... जो मुथैया मुरलीधरन नहीं कर पाए, टीम इंडिया के घातक स्पिनर ने कर दिखाया, थरथराते थे बल्लेबाज
पुजारा का चलता है नाम
पुजारा टेस्ट क्रिकेट में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बड़े-बडे़ धुरंधर गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा के नाम भी 3 ट्रिपल सेंचुरी दर्ज हैं. उन्होंने राजकोट में साल 2013 में कर्नाटक के खिलाफ 352 रन की पहाड़नुमा पारी खेली थी. इंटरनेशनल क्रिकेट में पुजारा के नाम 3 डबल सेंचुरी दर्ज हैं.